थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दून में आरआईएमसी कैडेट्स को सम्मानित कर बढ़ाया उनका हौसला
यह भी पढ़े-आर्मी चीफ बिपिन रावत, पहुंचे मसूरी IAS अकेडमी में ट्रेनी अफसरों को करेंगे संबोधित
कैडेट्स को संबोधित कर प्रोत्साहन दिया : कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक मजबूती के साथ ही जीवन के मूल्यों को भी आत्मसात करना बहुत जरूरी है। सेना प्रमुख ने कहा कि सेना के अनुशासन की यह प्राथमिक पाठशाला है। यहां से निकलने वाले कैडेट्स सेना में अनुशासन के आयाम स्थापित करते हैं। सेना प्रमुख ने कहा की आपको जीवन पर हर कदम पर चुनोतियो का सामना करना पड़ेगा इनसे कभी घबराये नहीं वरन इनका डटकर मुकाबला करे तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है ने कहा कि जीवन में संस्थान ने कई उत्कृष्ट कैडेट दिए हैं, जिसमें शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। सेना प्रमुख ने कैडेट्स को कहा अपनी मंजिल को हासिल करने से पहले उसकी सुनियोजित बुनियाद अपने मस्तिष्क में बनाये और फिर उस बुनियाद पर खड़े होकर अपने लक्ष्य की और बड़े , यदि आपके मंजिल की बुनियाद ही कमजोर होगी तो दो कदम चलकर आपके कदम डगमगा जायँगे इसलिए हमेशा अपने मंजिल की बुनियाद को मजबूत करे।
निम्न लोगो को मिला अवार्ड
स्वॉर्ड ऑफ आनर : कैडेट कैप्टन हर्षवर्धन राठौर
द वैवेल स्वॉर्ड : कैडेट सेक्शन कमांडर तन्मय मलिक
मेजर जनरल मनोहरन ट्रॉफी फॉर बेस्ट इन कंप्यूटर : कैडेट एनसीओ दिव्यांशु सेमवाल
ले. जन. एसएस ढिल्लन ट्रॉफी : कैडेट सेक्शन कमांडर लरिंडिका
जीओसी सब एरिया ट्रॉफी फॉर बेस्ट लीडरशिप : कैडेट सेक्शन कमांडर प्रणव मित्तल