Connect with us
ASI Virendra Singh Gusain died while removing encroachment in Haridwar Har ki Pauri area
Image : social media ( ASI Virendra Singh Gusain)

UTTARAKHAND NEWS

हरिद्वार हर की पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान ASI वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने तोड़ा दम

ASI Virendra Singh Gusain   : हर की पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान ASI वीरेंद्र सिंह गुंसाई की तबीयत बिगड़ने से गई जिंदगी, पुलिस महकमें मे दौड़ी शोक की लहर..

ASI Virendra Singh Gusain Haridwar  : उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन की टीम लगातार कावड़ मेले की तैयारियों में जुटी हुई है जिसके चलते हरिद्वार जिले के हर की पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन कार्रवाई कर रही है। इसी बीच अतिक्रमण हटाने के दौरान श्यामपुर थाने में ASI के पद पर तैनात वीरेंद्र सिंह गुंसाई की अचानक तबियत बिगड़ी जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे मे शोक की लहर दौड़ गई है वहीं उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :हल्द्वानी कर्फ्यू: इंटरनेट के साथ ही सभी स्कूल भी बंद, पुलिस की फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पौड़ी जिले के कंडारा गांव के रहने वाले व वर्तमान में राजधानी देहरादून के ऋषिकेश के गुमानीवाला के निवासी अपर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गुंसाई इन दिनों हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में तैनात थे जो बीते मंगलवार की सुबह ड्यूटी पर हर की पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे जहां पर स्थानीय अधिकारियों की देखरेख में कार्यवाही चल रही थी। तभी इस दौरान अचानक से वीरेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ गई और वह नीचे गिर पड़े।

हार्ट अटैक से गई जिंदगी 

घटना को घटित होता देख अन्य पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया जिन्होंने तुरंत वीरेंद्र सिंह गुंसाई को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण वीरेंद्र सिंह की मौत हुई है। वीरेंद्र सिंह की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!