Connect with us
Assam earthquake Morigaon
सांकेतिक फोटो Assam earthquake Morigaon

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

Assam Morigaon 5.0 magnitude earthquake: असम में भूकंप से डोली धरती…

Assam earthquake Morigaon: असम में आधी रात को भूकंप के झटको से डोली धरती, 5.0 रिक्टर स्केल पर रही तीव्रता.
Assam arthquake Morigaon: उत्तराखंड समेत देशभर के विभिन्न राज्यों में लगातार भूकंप के झटको से धरती डोल रही है जिसके चलते लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से भागते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर असम से सामने आ रही है जहां पर बीते बुधवार की देर रात मोरी गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 5.0 रिक्टर स्केल दर्ज की गई। हालांकि भूकंप का केंद्र कहां था इसकी अभी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले असम में जनवरी महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 4.8 मापी गई थी। इस तरह से लगातार भूकंप के झटको से धरती का डोलना लोगों मे दहशत का माहौल बना रहा है।
यह भी पढ़े : Delhi NCR Earthquake bhukamp: भूकंप के तेज झटकों से डोली राजधानी दिल्ली की धरती

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार असम के मोरीगांव जिले में बीते बुधवार की देर रात करीब 2:25 बजे भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 5.0 रिक्टर स्केल दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक यह भूकंप 16 किलोमीटर की गहराई पर आया था जिसके झटके गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए। बताते चले असम में भूकंप आना आम बात माना जा रहा है क्योंकि यह भारत का सबसे ज्यादा भूकंप संभावित क्षेत्रों में से एक है जिसे V जोन में रखा गया है जिसका मतलब है कि यहां तेज भूकंपीय खतरा ज्यादा रहता है। बताया जा रहा है कि असम में भूकंप आने से 2 दिन पहले बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 5.1 रिक्टर स्केल मापी गई थी । बताते चले गुवाहाटी शिलांग असम के अन्य हिस्सों में भूकंप के आने से लोग घबरा कर अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर भाग गए थे । राहत की बात तो यह है कि भूकंप से किसी भी जान माल को नुकसान नही पहुँचा है ।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!