DELHI NCR EARTHQUAKE TODAY: भूकंप के तेज झटकों से सहमे दिल्ली वासी, घरों से बाहर निकल आए लोग, अपने आप गिरने लगे बर्तन….
DELHI NCR EARTHQUAKE TODAY: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से सामने आ रही है जहां सोमवार तड़के 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता जहां 4.0 मापी गई है वहीं भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के करीब धौला कुआं में बताया गया है। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर की ओर दौड़ कर चले आए। बताया गया है कि भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि घरों से बर्तन नीचे गिरने लगे और घरों में जबरदस्त कंपन हुआ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand earthquake alert: उत्तराखंड में बड़ा भूकंप आने की संभावना वैज्ञानिक भी चिंतित
भूकंप के दौरान जमीन में सुनाई दी तेज गड़गड़ाहट की आवाज, विशेषज्ञों ने बताई वजह:-
DELHI NCR BHUKAMP Live TODAY भूकंप से जहां समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बहरहाल इस बीच भूकंप को लेकर एक दावा ये भी किया जा रहा है कि भूकंप के तेज झटके के साथ रहस्यमयी खट-खट और गड़-गड़ की आवाज भी सुनाई दी। इस रहस्यमयी आवाज से भी लोगों में दहशत है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भूकंप के झटको के साथ उस आवाज को सुनकर ऐसा लगा मानो धरती के अंदर धमाका हुआ हो। तो किसी का कहना है कि ऐसा लगा बहुत तेज स्पीड में ट्रेन गुजरी हो। यानी कई लोगों ने भूकंप के साथ तेज गड़गड़ की आवाज सुनी। इस संबंध में यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस आवाज का कारण स्पष्ट करते हुए बताया कि भूकंप के दौरान, जमीन कंपन करती है, जिससे छोटी अवधि की भूकंपीय तरंग गति पैदा होती है जो हवा तक पहुंचती है और ये ध्वनि तरंग बन जाती है। ये ध्वनि तरंग वायुमंडल में कंपन पैदा कर सकती हैं। उच्च आवृत्ति वाली भूकंपीय तरंगे जमीन से होकर गुजरती हैं, इसकी वजह से ही भूकंप के दौरान गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देती है। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से जितनी कम गहराई पर होगा यह आवाज उतनी ही तेज़ होगी। इसी दौरान दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटको के दौरान तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: उत्तराखण्ड मार्च में आसमां में उगलेगा आग, पड़ सकती है भीषण गर्मी