Uttarakhand Roadways breking news: जांच में हुआ बड़ा खुलासा, अब हर महीने वेतन से होगी वसूली…
उत्तराखंड रोडवेज हमेशा से ही अपने कारनामों के कारण आए दिन सुर्खियों में रहता है। पहले से ही करोड़ों के घाटे में चल रहे परिवहन निगम को रोडवेज बस के चालक तथा परिचालक भी चपत लगाने से पीछे नहीं हट रहे। अभी एक और मामला रुद्रपुर रोडवेज परिवहन निगम से सामने आ रहा है जहां कोरोना काल के समय रुद्रपुर रोडवेज परिसर में नीलामी के लिए खड़ी नौ बसों से 560 लीटर डीजल चोरी के मामले में रोडवेज के आठ चालकों तथा दो मैकेनिकों पर कार्रवाई की जा रही है।बता दे कि कोरोना काल में इन कर्मचारियों द्वारा रोडवेज परिसर में चौकीदारी की गई थी।
(Uttarakhand Roadways breking news)
यह भी पढिए:देहरादून: आईएसबीटी से सहस्त्रधारा के बीच दौड़ेंगी पांच और इलेक्ट्रिक बसें
बताते चले कि 22 मार्च से चार मई 2020 तक रोडवेज बसों की देखभाल की जिम्मेदारी कार्यशाला के दो मैकेनिको तथा आठ चालकों को दी गई थी। अवधि के दौरान नीलामी के लिए खड़ी नौ रोडवेज बसों मे से 560 लीटर डीजल चोरी हो गया। चोरी किये गए डीजल की कीमत लगभग 38,220 रुपये थी। मामले की जांच होने पर बीते वर्ष 2021 में दो मैकेनिकों को डीजल चोरी का दोषी मानते हुए उन्हें डीजल की रिकवरी का नोटिस भेजा गया । लेकिन दोनों कर्मचारियों की ओर से प्रबंधन को लिखित जवाब देने के पश्चात जांच दोबारा से शुरू की गई तो इस मामले में आठ अन्य चालक दोषी पाए गए। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा दोनों मैकेनिकों के साथ ही आठ चालकों को डीजल के रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी कर दिया गया है। वही हर दोषी के वेतन से 3822 रुपये की कटौती की जाएगी।
(Uttarakhand Roadways breking news)
यह भी पढिए:उत्तराखण्ड से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त, हावड़ा एक्सप्रेस पर भी पड़ा असर, देखें टाइम टेबल