गहरी खाई में समाई कार, सड़क हादसे(road accident) में दो ने मौके पर तो एक ने अस्पताल में तोड़ा दम..
लाॅकडाउन में ढील मिलते ही उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं(road accident) का तांडव फिर से शुरू हो गया है। सड़क दुर्घटना का ताजा मामला राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रहा है जहां एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। बताया गया है कि मृतकों में से दो ने मौके पर ही दम तोड दिया था जबकि तीसरे व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दिल्ली से प्रवासियों को लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त कार:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक इनोवा कार वाहन संख्या डीएल-1आरटीए-1912, प्रवासियों को लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही कार चम्पावत जिले के सूखीढ़ाग के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त (road accident) हो जाने से उसमें सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और घायलों को टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनमें से एक और व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। अन्य दोनों घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। मृतकों की पहचान बागेश्वर जिले के गरूड़ क्षेत्र के उडखोली निवासी गिरिश राम पुत्र धरम राम , पिथौरागढ़ जिले के अखोली निवासी सूरज सिंह मलसुनी पुत्र होशियार सिंह तथा फरीदाबाद निवासी कार चालक अरूण कुमार पुत्र राजाराम मंडल के रूप में हुई है। जबकि घायलों में मृतक सूरज का भाई दीपक मलसुनी एवं बागेश्वर जिले के पुलखोली निवासी संतोष राय पुत्र गोविंद राम के रूप में हुई है।