उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का तांडव ,दो बाइक की आमने-सामने भयानक टक्कर से एक की दर्दनाक मौत
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों ने ऐसा तांडव मचाया है की , बड़े वाहनों से लेकर दोपहिया वाहन तक इसकी चपेट में है। जहाँ आये दिन न जाने कितने निर्दोष लोग इन सड़क हादसों में अपनी जिंदगी गवां बैठते है वही शुक्रवार को एक और सड़क दुर्घटना सामने आई है। जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा युवक अभी भी अस्पताल में भर्ती है। दुर्घटना देहरादून के सहारनपुर चौक की है, जहाँ गुरुवार देर रात को दो बाईकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गए। गाड़ी इतनी बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है उसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की भिड़ंत कितनी भयानक रही होगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहारनपुर चौकी इंचार्ज को देर रात सूचना मिली कि सहारनपुर चौक पर दो मोटरसाइकिल सवारों की भयंकर भिड़ंत हो गई है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज लक्ष्मण नरोत्तम बिष्ट खुद पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि टक्कर से दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों को दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक देहरादून की एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था। मृतक की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर अमित सेमवाल, निवासी बेहरा घनसाली, टिहरी गढ़वाल के रूप में की गई है। जबकि दूसरे युवक की पहचान रवि कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी छबील बाग, कांवली रोड के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।