(Bike accident in uttarakhand) हादसे में मृतक पूर्व सैनिक अपने पीछे छोड़ गया है एक भरा-पूरा परिवार, पुलिस ने टैंकर को लिया कब्जे में..
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से एक बेहद ही दुखद हादसे की खबर आ रही है जहां एक तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने बाइक सवार पूर्व सैनिक को रौंद दिया (Bike accident in uttarakhand), जिससे बाइक सवार पूर्व सैनिक गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसने हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। बताया गया है कि मृतक पूर्व सैनिक मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला था। हादसे की खबर से मृतक पूर्व सैनिक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी गई है। मृतक पूर्व सैनिक अपने पीछे माता-पिता, पत्नी एवं दो बच्चों सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में कोरोना से एक और मौत.. संक्रमित मृतकों की संख्या हुई 11
पूर्व सैनिक की मौत से परिवार में कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के आणानी निवासी जगदीश चंद वर्तमान में उधमसिंह नगर जिले के खटीमा की आदर्श कॉलोनी में रहते थे। जगदीश बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान थे। बताया गया है कि बीते गुरुवार शाम को जब वह बनबसा में रहने वाले किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे तो सितारगंज रोड पर उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मारकर जगदीश को बुरी तरह कुचल दिया। (Bike accident in uttarakhand) जिससे पूर्व सैनिक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसा कोतवाली के समीप होने से पुलिस कर्मियों ने जगदीश को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया। बता दें कि जब उन्हें हायर सेंटर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने पहेनिया मोड़ के पास दम तोड दिया। हादसे में पूर्व सैनिक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जहां मृतक की मात गोदावरी देवी एवं पिता भगवान चंद की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं जगदीश की पत्नी गीता देवी एवं दोनों बच्चों रवि तथा प्रिया सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : सीएम का बड़ा ऐलान कोरोना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 1 लाख की मदद