ऑल वेदर रोड: फिर लील गई एक जिन्दगी, निर्माणकार्य के दौरान टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। बात अगर आल वेदर रोड की करें तो अब तक बहुत सी जिंदगियों को काल के ग्रास बना चुकी आल वेदर रोड आज एक बार फिर एक जिन्दगी को लील गई। इस बार इस रोड पर दर्दनाक हादसे की खबर राज्य के चम्पावत जिले से आ रही है जहां ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर पानी छिड़क रहे टैंकर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले भी आल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान बहुत लोगों की जान जान चुकी है। जिसके लिए राज्य में कई जगह ऑल वेदर रोड निर्माणकारी कम्पनी पर जुर्माना भी लग चुका है। इसके बाद भी निर्माणाधीन रोड पर कम्पनी द्वारा हादसे को रोकने के लिए कोई एहतियात इंतजाम नहीं किए गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट में ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में पानी के छिड़काव के लिए आरजीबी कंपनी का एक टैंकर संख्या यूके04 सीबी3831 लगा हुआ था। इसी दौरान एक बाइक अपाचे संख्या यूके03-5846 से लोहाघाट की ओर आ रही थी। जैसे ही बाइक लोहाघाट नगर से करीब 7 किलोमीटर दूर खूना के पास पहुंची तो पानी का छिड़काव कर रहे टैंकर की चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार दीपक पुत्र जगत सिंह निवासी चक्कू चंपावत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और टैंकर को कब्जे में ले लिया है। हादसे का पता चलते ही बाइक सवार युवक के घर पर कोहराम मच गया।
