पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अब फिल्म जगत की आंखों में चढ़ गई, जी हाँ बता दे की लोकसभा चुनाव नजदीक है, राजनीति से लेकर सिनेमा जगत में इन दिनों राजनीति के दिग्गजों को लेकर चर्चा है। क्योंकि अब देश के शीर्ष नेताओं पर भी फिल्में बन रही है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर दा ऑक्सिडेंडल प्राइम मिनिस्टर फिल्म बन ही चुकी है अब देश के प्रधानमंत्री पर बन रही बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी की शूटिग आजकल उत्तराखंड में चल रही है। इसके लिए फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय बीते मंगलवार को देहरादून पहुंच चुके हैं। उनके साथ निर्देशक ओमंग कुमार की पूरी टीम भी है। फिल्म की शूटिंग बुधवार से देहरादून के विभिन्न इलाकों में शुरू हो चुकी है। फिल्म में पीएम मोदी के किरदार में अभिनेता विवेक ओबेरॉय नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता विवेक ओबेरॉय सहित निर्देशक ओमंग कुमार की पूरी टीम बीते मंगलवार को देहरादून पहुंच चुकी हैं। बताते चले की फिल्म का पहला सेट पहला सेट भी देहरादून के ही एक शिक्षण संस्थान में लगाया गया है।
उत्तराखंड से जुडी हर एक चीज होगी फिल्म में : बता दे की फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को वन अनुसंधान परिसर (एफआरआई) में हुई जहां एफआरआई के कॉरिडोर में पीएम मोदी के कार्यालय के दृश्य फिल्माए गए। इस दौरान अभिनेता हल्के भूरे रंग के कुर्ते में नजर आए। अभिनेता के साथ ही फिल्म के मुख्य विलन का किरदार निभा रहे प्रशांत नारायण और दून के सतीश शर्मा के भी कुछ सीन फिल्माए गए।सबसे खाश बात तो ये है की अभिनेता विवेक ओबेरॉय को प्रधानमंत्री मोदी के लुक में तैयार करने के लिए लगभग दो घंटे से भी अधिक समय लग रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी की शूटिंग ऋषिकेश–बदरीनाथ मार्ग पर स्थित सगठाली पुल पर की गई। देवभूमि में प्रधानमंत्री मोदी को पारंपरिक लकड़ी के घरों में रहते, गुफाओं व गंगा तट पर साधना करते तथा हिमालय की बर्फीली चोटियों पर विचरण करते दिखाया जाएगा जिसके लिए निर्देशक ने काफी अध्ययन के बाद देहरादून के साथ ही हर्षिल व टिहरी क्षेत्र को चुना है। बताते चलें कि ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म का ज्यादातर भाग उत्तराखंड की वादियों में ही फिल्माया जाएगा। देहरादून के साथ-साथ फिल्म की शूटिंग राज्य के कई जिलों में होगी।