ऋषिकेश के राजेश चंद्र (Rajesh Chandra) का बनाया पोस्टर, अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने साझा किया लोगो को भी आ रहा बेहद पसंद
ऋषिकेश के प्रसिद्ध चित्रकार राजेश चन्द्र (Rajesh Chandra) ने कोरोना काल के महानायक सुपरस्टार सोनू सूद (Sonu Sood)का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें समर्पित एक पोस्टर बना के उन्हें ट्वीट किया जिसे सोनू सूद ने खुद 2 बार पसन्द कर शेयर किया है पोस्टर ट्विट होते ही वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया में लोग उसे खूब शेयर कर रहे है। राजेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सोनू सर मैने अपनी माता जी को आपके बारे में बताया है कि किस तरह से आप इस समय आमजन की मुसीबतो में मदद कर रहे है । आप एक मसीहा से कम नही है। ईश्वर हर माँ को आपके जैसा बेटा दे। आपने अपने कर्मो से दिखा दिया कि क्यों मानव को ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति कहा जाता है। राजेश के इस पोस्टर को अलग अलग अकॉन्ट्स से अब तक हजारों लोगों ने पसन्द व शेयर किया है।
यह भी पढ़े- उत्तराखण्ड युवाओं के लिए पहाड़ जाना सपना बन चुका था लेकिन सोनू सूद ने फरिश्ता बनकर पहुंचाया घर
कोरोना काल में जहाँ लोग अपने परिवार और घर से वंचित हो गए , ऐसे में सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन सभी लोगो के लिए फरिश्ता बनकर आए, वाकई चित्रकार राजेश चन्द्र की इस पेंटिंग के वो हकदार है और रियल लीफ के हीरो है क्योकि बाकि तो सिर्फ पर्दे तक ही सिमित रहते है चित्रकार राजेश की बेमिशाल चित्रकला से आप सभी वाकिफ ही होंगे , तो फिर अभिनेता सोनू सूद उनकी चित्रकारी के कायल होने से कैसे बच सकते थे सोनू सूद ने राजेश की रीट्वीट कर कहा “थेंक्यु एंड लव यु मेरे भाई “। देवभूमि दर्शन से बातचीत में चित्रकार राजेश कहते है की ” मुझे बहुत खुशी हुई की अभिनेता सोनू सूद ने मेरा पोस्टर शेयर किया , और जब कोई मानवता की सेवा में तत्पर हो तो हमे भी उसे प्यार देना चाहिएऔर उनका आभार व्यक्त करना चाहिए , फिर अभिनेता सोनू सूद ने उत्तराखण्ड प्रवासियों को भी सकुशल उनके घर पहुंचाया है इसलिए भी उत्तराखण्ड की और से मेने पोस्टर के माध्यम से उनका आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े – चित्रकार राजेश चंद्र ने उत्तराखण्ड चारधाम व पहाड़ी संस्कृति पर की सुन्दर चित्रकारी, देखिए तस्वीरे