उत्तराखंड की हसीन वादियां है ही कुछ ऐसी की हर कोई इनकी तरफ खींचे चले आता है, एक से बढ़कर एक बड़े बजट की फिल्मो का ऑफर अब उत्तरखण्ड की इन खूबसूरत वादियों को आ रहा है। इस से पहले बत्ती गुल मीटर चालू की सूटिंग के दौरान शाहिद और श्रद्धा कपूर टिहरी गढ़वाल की वादियों में ऐसे रम गए थे की यहाँ की स्थानीय बोली के कुछ विशेष शब्दों “बल और ठहरा ” का इस्तेमाल भी करने लगे थे। ऐसे ही बॉलीवुड के स्टार विवेक ओबरॉय को भी पहाड़ की ये वादियां भा गई है, जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग के लिए विवेक ओबरॉय काफी लम्बे समय से उत्तराखंड की वादियों में घूम रहे है। देवदार के घने जंगल, चारों ओर फैले बेशुमार सौंदर्य, रंगबिरंगे खिले फूल, हिमाच्छादित चोटियां और पहाड़ों पर पसरे हिमनद के बीच शांत होकर बहती भागीरथी (गंगा) ने हर्षिल को ऐसा हर्षित बनाया है, आ जाए फिर वापस जाने की बात नहीं करता है।
पहाड़ में मन लगा विवके ओबरॉय का :बता दे की पिछले चार दिनों से उत्तरकाशी हर्षिल घाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई जा रही बायोपिक की शूटिंग की जा रही है। इस शूटिंग में अभिनेता विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिका में हैं। उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। विवेक ओबरॉय हर्षिल घाटी की खूबसूरती के बारे में, कहते है की ” यहाँ की शांत वादियों से बाहर जाने का मन नहीं करता है , एक अलग ही सुकून है यहाँ “। इससे पहले हर्षिल घाटी में 1984 में राम तेरी गंगा मैली फिल्म की शूटिंग हुई थी। वर्ष 2018 में राइफलमैन जसवंत सिंह फिल्म की शूटिंग हुई। इसके अलावा 2016 में गंगा सीरियल की शूटिंग भी उत्तरकाशी में हो चुकी है। इसके साथ ही बीती फरवरी 2019 में वेब सीरिज अफसोस की शूटिंग भी हर्षिल में हुई।