उत्तराखण्ड की इन खूबसूरत वादियों में होगी बॉलीवुड फिल्म “बाटला हाउस” की धमाकेदार शूटिंग
उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों के बॉलीवुड वाले ऐसे कायल हुए की अब हर दूसरी फिल्म के लिए यहाँ लोकेशन तलाश रहे है , लगता है उत्तराखण्ड अब बॉलीवुड वालो का हब बन चूका है। अभिनेता जॉन अब्राहम दूसरी बार फिल्म “बाटला हाउस” की शूटिंग के लिए मसूरी आ रहे हैं। वैसे इन दिनों लखनऊ में फिल्म की शूटिंग चल रही है, और उसके बाद मसूरी में चार दिन फिल्म की शूटिंग की जाएगी। टिहरी गढ़वाल में शूट हुई फिल्म बत्त्ती गूल मीटर चालू के बाद से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की और से एक से बढ़कर एक फिल्मे उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों के लिए साइन हो रही है।
बता दे की देशभक्ति फिल्म करने के लिए मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम एक बार फिर अपनी फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग के लिए मसूरी आ रहे हैं। फिल्म 19 सितंबर 2008 को हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस पर आधारित है। जहॉ फिल्म में जॉन एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं ,वही फिल्म में अभिनेत्री मृणुनाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी। सबसे खाश बात तो ये है की फिल्म ‘परमाणु’ के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम दूसरी बार फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग के लिए मसूरी आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मसूरी में चार दिन तक होनी है। जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्म रिलीज की जाएगी। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में फिल्म की शूटिंग मसूरी में होगी। मसूरी में एक्शन सीन और एक गाने की शूटिंग की जाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में होंगे। जॉन के साथ ही फिल्म में अभिनेता रवि किशन भी हैं।
यह भी पढ़े-उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के धाकड़ गेंदबाज दीपक धपोला के “पहाड़ी दगड़िया” बने विराट कोहली
उत्तराखण्ड में पसंद आयी लोकेशन: सितंबर में मुंबई से लोकेशन देखने के लिए टीम आई थी, जिन्हें मसूरी और उत्तरकाशी के हर्षिल लोकेशन काफी पसंद आई। लोकेशन फाइनल करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवानी मुंबई से हर्षिल के लिए निकले थे, लेकिन हर्षिल से कुछ पहले ही इतनी बर्फबारी हुई कि वे आगे नहीं बढ़ सके और उन्हें यहाँ शूटिंग का प्लान पोस्टपोंड करना पड़ा। लेकिन वो इंप्रेसंस ग्रुप से वादा कर के गए थे कि वे जल्द ही उत्तराखंड में आएंगे और शूटिंग यही करेंगे।
