Uttarakhand board students scholarship: उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा को 80 फीसदी व इससे अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्र- छात्राओं को हर माह मिलेंगे 1200 रुपये……………..
Uttarakhand board students scholarship
उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र- छात्राओं के लिए एक बेहद खास खबर है अगर आप अपनी 10 वीं की बोर्ड परीक्षा को 80 फीसदी अंक लाकर या इससे अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण करते हैं तो आपको हर महीने कक्षा 11 में मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के तौर पर 1200 रुपये दिए जाएंगे जिसका आप लाभ उठा सकते है।
बता दें उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की पात्रता को पूरा कर लिया गया है बीते शुक्रवार को डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि सभी पात्र छात्रों को जल्द से जल्द इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके तहत उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा को 80 फीसदी व इससे अधिक अंको से पास करने वाले 5838 मेधावियों को कक्षा 11 में हर महीने 1200 रुपये दिये जाएंगे जिसका सभी मेधावी छात्र छात्राएं लाभ उठा सकेंगे। पिछले वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 6024 छात्र-छात्राएं इस योजना के दायरे में आए थे और दूसरी तरफ छठी कक्षा और 9 वीं कक्षा के छात्रों की चयन परीक्षा की तैयारी भी कर दी गई है जुलाई में दोनों परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले साल शासन से स्पष्ट दिशा निर्देश ना मिल पाने के कारण एससीईआरटी 9 वीं कक्षा की परीक्षा कराने से चूक गया था और समय पर जीओ और बजट जारी न होने से परीक्षा नहीं हो पाई थी जिसके चलते नवीं कक्षा के हजारों छात्र इस छात्रवृत्ति का लाभ पाने से वंचित रह गए थे। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात चंपावत में बनेगा पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कालेज
75 प्रतिशत अंक और हाजिरी होगी अनिवार्य:-
बता दें ग्यारहवीं कक्षा में छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों को 12वीं मे भी छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए दो मानकों को पूरा करना होगा दरअसल उनकी हाजिरी 75% होनी चाहिए और साथ ही 11वीं कक्षा की गृह परीक्षा में उनके कम से कम 75% अंक आने चाहिए।