उत्तराखण्ड :शादी से एक दिन पहले ही दुल्हन घर से फरार, माता पिता को कर गई कलंकित
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती का निकाह आज शनिवार को होना था। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। शादी की लगभग सभी तैयारियां हो चुकी थी। इसी बीच वह युवती जो आज दुल्हन बनने वाली थी कल शाम को पास के ही एक ब्यूटी पार्लर में जाने की बात परिजनों से कहकर घर से निकली। जब वह कई घंटे बाद भी पार्लर से लौटकर नहीं आई तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। दुल्हन को ढूंढते हुए जब परिजन ब्यूटी पार्लर पहुंचे तो यह सुनकर परिजनों के होश ही उड़ गए कि उनकी बेटी पार्लर से कब का घर के लिए निकल चुकी है। आसपास के पूरे इलाके में दुल्हन की अच्छी तरह छानबीन करने के बाद भी जब दुल्हन का कोई पता नहीं चला तो परिजन थक-हारकर पुलिस चौकी जा पहुंचे और वहां दुल्हन के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पुलिस ने उस समय तो नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की परंतु दुल्हन की खोज-खबर करने का परिजनों को आश्वासन जरूर दिया। जब आज अभी तक भी दुल्हन का कोई पता नहीं चला तो पुलिस ने 24 घण्टे का समय बीत जाने के पश्चात नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली। उधर दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के माता-पिता को कल ही पूरी बात से अवगत कराकर जैसे तैसे बारात को दहलीज पर आने से रोका। दुल्हन के एकाएक शादी से पहले गायब हो जाने से जहां परिजनों की आंखें शर्म से झुकी हुई है वही दुल्हन के माता-पिता का तो बेटी के गायब होने की खबर सुनकर ही रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी मनोज के अनुसार उन्होंने परिजनों की शिटायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अपनी ओर से दुल्हन को ढूंढने की हरसंभव कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस के अनुसार दुल्हन का मोबाइल भी अभी तक स्विच ऑफ है।