Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
BRO make Road for Indian Army in Uttarakhand China Border at Rimkhim

उत्तराखण्ड

चमोली

उत्तराखंड में चीन सीमा तक आसानी से पहुंचेगी भारतीय सेना, बीआर‌ओ ने रिमखिम तक बनाई सड़क

देवभूमि उत्तराखण्ड के चीन सीमा (Uttarakhand China Border) से लगे सीमांत क्षेत्र से आई अच्छी खबर, बीआर‌ओ ने पहुंचाई सेना की अंतिम चेकपोस्ट तक सड़क..

एल‌एसी पर चीनी सेना से जारी विवाद के बीच भारतीय सेना चीन से लगने वाली सभी सीमाओं पर अपनी पहुंच आसान बनाने में जुटी हुई है, सीमा तक सड़क निर्माण कार्य भी सेना द्वारा तेजी से चलाया जा रहा है। इस बीच देवभूमि उत्तराखंड के सीमांत इलाकों से एक अच्छी खबर आ रही है। जहां बीआर‌ओ (सीमा सड़क संगठन) ने चट्टानों को काटकर चीनी सीमा (Uttarakhand China Border) तक सड़क के निर्माण में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जी हां.. ‘श्रमेण सर्वम साध्यम’ को अपनी सफलता का मूल मंत्र मानने वाले बीआर‌ओ ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर राज्य के चमोली जिले से लगी चीन सीमा पर स्थित भारतीय सेना की अंतिम चेकपोस्ट अपर रिमखिम तक सड़क पहुंचा दी गई है। बता दें कि सेना की यह चेक पोस्ट भारत की ओर से मलारी से 60 किमी आगे स्थित है। इस सड़क के निर्माण से अब भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों की सरहद तक पहुंच जहां निश्चित ही आसान हो जाएगी वहीं जवानों के लिए जरूरी सैन्य सामग्री को भी सीमा तक सुगमता से पहुंचाया जा सकेगा। अब बीआर‌ओ का लक्ष्य नीती पास और माणा पास तक जल्द सड़क निर्माण करना है, जिसका कार्य भी तेजी से चल रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने दी सहमति, चौखुटिया में बनेगा एयरपोर्ट और अन्य जिलो में वायुसेना रडार केंद्र

बार्डर तक सड़क पहुंचने से जवानों के साथ ही स्थानीय लोगों भी है उत्साहित, बीआर‌ओ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से चला रहा है सड़क निर्माण कार्य

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के मलारी से आगे स्थित भारतीय सेना की अंतिम चेकपोस्ट अपर रिमखिम तक सड़क पहुंच गई है। बता दें कि बीते कुछ महीनों में चीनी सेना की ओर से एल‌एसी पर की जा रही घुसपैठ से जहां बार्डर पर तनाव बरकरार है और सेना द्वारा चीन को करारा जवाब भी दिया जा रहा है वहीं सेना भविष्य में चीन द्वारा युद्ध की संभावनाओं को देखते हुए सीमा क्षेत्र को सड़क से जोड़ने का कार्य भी तेजी से चलाया जा रहा है। बात अगर रिमखिम बॉर्डर की करें तो इसे भी सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है। अब सड़क का निर्माण होने से इस संवेदनशील पोस्ट पर भी भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति में आसानी से पहुंच सकती है। सेना की अंतिम चेक पोस्ट तक सड़क पहुंचने से जहां सेना के जवान काफी खुश हैं वहीं बॉर्डर क्षेत्र तक सड़क का निर्माण होने से सीमांत इलाकों में रहने वाले आम नागरिकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बताते चलें कि इन दिनों बीआर‌ओ द्वारा चीन सीमा से लगे माणा घाटी क्षेत्र में स्थित जगराव स्थान तक सड़क निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। दूसरी ओर नीति पास तक भी सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में है।

यह भी पढ़ें- चमोली जिले से लगी चीन सीमा पर पहुंचे सेना प्रमुख, ग्रामीणों को पलायन को रोकने की बताई तरकीब

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top