उत्तराखंड में भयाभव सडक हादसा: यात्रियों से खचाखच भरी हुई बस पलटी, 20 यात्री घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बुधवार की देर शाम को एक निजी बस लक्सर से रुड़की के लिए रवाना हुई थी। सवारियों से खचाखच भरी हुई बस जैसे ही रुड़की-लक्सर मार्ग पर खेमपुर पुलिया के पास पहुंची तो एक स्पीड ब्रेकर पर बस की तेज गति के कारण बस उछलकर सड़क किनारे बने खड्ड में जाकर पलट गई। जिससे बस में सवार 70 से अधिक यात्रियों में से 20 यात्री घायल हो गए। बस के उछलते ही यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई जिसे सुनकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बस को खड्ड में उल्टा पड़ा देखा। चारों ओर से रोने-धोने एवं बचाव की आवाज गूंज रही थी इसी बीच ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकालना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है। हादसे का कारण बस की तेज गति के साथ ही ओवरलोडिंग बताया जा रहा है।