पहाड़ में भीषण सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कार, सेना के जवान सहित चार लोगों की मौत
राज्य में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोज कहीं न कहीं से एक नई दुर्घटना सामने आ रही है। ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क दुघर्टना आज पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील से सामने आ रही है। जहां एक आल्टो कार के तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कार में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक सेना का जवान भी शामिल है, जो इन दिनों घर आया था। कार की स्थिति देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर हुआ होगा। घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से सभी को रेस्क्यू चलाकर खाई से बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को एक कार पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित बजानी से कालिका की ओर आ रही थी। इसी बीच बजानी कालिका मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें मोहित तितियाल (23 वर्ष) पुत्र बसंत तितियाल निवासी कालिका, केशव दत्त (29 वर्ष) पुत्र देवी दत्त निवासी बजानी, मनीष (16 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र निवासी बजानी शामिल है। इनमें से केशव दत्त सेना का जवान था, जो इन दिनों छुट्टी में घर आया था। जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति सवार विनोद (18 वर्ष) पुत्र महेश लाल निवासी कालिका की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई।