Uttarakhand: देहरादून (Dehradun) में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार (Car Accident), दो लोगों की मौत..
राज्य (Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राज्य के देहरादून(Dehradun) जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने (Car Accident) से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेड़ की टक्कर से कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार देहरादून की ओर आ रही थी। पुलिस विभाग की टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : बारात वापसी के समय गहरी खाई में जा समाई बोलेरो , एक की मौत अन्य घायल
हादसे की खबर से मृतकों के घरों में कोहराम, थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह देहरादून की ओर आ रही एक कार उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वह विकासनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले हरबर्टपुर में स्माइल स्टोर के सामने एक पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची विकासनगर पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकालकर लेहमन अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिनकी पहचान विकासनगर निवासी सुरेंद्र रावत और जनक सिंह तोमर के रूप में हुई है। जबकि घायलों में सहसपुर के ग्राम कोटडा निवासी मनोज पुत्र चेत सिंह, पष्टा लांघा विकासनगर निवासी जवाहर सिंह पुत्र अतर सिंह एवं मसूरी निवासी दलबीर सिंह चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह शामिल हैं। उधर हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई मैक्स, एक ही गांव के दो लोगों की मौत