सीबीएसई परीक्षा परिणाम: उत्तराखण्ड के तीन विद्यार्थियों ने लहराया परचम, टॉप थ्री में शामिल
सीबीएसई द्वारा आज घोषित किए कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में देवभूमि उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बताते चले की सीबीएसई द्वारा जारी पहले तीन टॉपरों की 18 छात्र-छात्राओं की सूची में राज्य के तीन होनहार छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इनमें ऋषिकेश की गौरांगी चावला के साथ ही देहरादून के पियूष कुमार झा एवं नैनीताल जिले के हल्द्वानी की श्रेया पांडे शामिल हैं। गौरांगी चावला ने 498 अंक प्राप्त कर जहां राज्य में टॉप करने के साथ ही पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है वहीं श्रेया पांडे और पियूष कुमार झा ने 497 अंक प्राप्त करने के साथ ही देश के तीसरे टापर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इन तीनों के साथ ही राज्य के बहुत से विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है।
बता दें कि आज सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं जिनमें नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बिरला स्कूल की श्रेया पांडेय की देश में तीसरा स्थान पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। श्रेया ने 497 अंक हासिल कर देहरादून के पियूष कुमार झा के साथ सीबीएसई द्वारा जारी 18 छात्र-छात्राओं की सूची में देश के थर्ड टॉपर बनने का कीर्तिमान रचा है। श्रेया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को दिया है। बताते चलें कि हल्द्वानी के कैनाल कॉलोनी तिकोनिया निवासी श्रेया के पिता सिद्धार्थ पांडेय कृष्णा अस्पताल में चिकित्सक है। जबकि माता शैलजा मुखानी में क्लीनिक चलाती है। हल्द्वानी के बिरला स्कूल में पढ़ने वाली श्रेया फिलहाल नोएडा अपने नाना के घर गयी है। परीक्षा परिणामों में श्रेया के साथ ही हल्द्वानी की ही कृति जोशी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 98.2 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। देश की थर्ड टापर श्रेया श्रेया भविष्य में एक कुशल सॉफ्टवेयर इंजीनयर बनना चाहती है।