Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Chamoli disaster: santi devi from Nandprayag chamoli waiting for her missing husband Satya prasad purohit in Tragedy.

उत्तराखण्ड

चमोली

चमोली आपदा: अपने मासूम बच्चे के साथ शांति आज भी कर रही जल प्रलय में लापता पति का इंतजार

चमोली (Chamoli) त्रासदी: नंदप्रयाग (Nandprayag) के सत्य प्रसाद आपदा (Disaster) के बाद से लापता, पत्नी शांति अपने मासूम बच्चों के साथ कर रही पति का इंतजार..

बीते 7 फरवरी को चमोली (Chamoli) में आई चंद घंटों की त्रासदी ने कितने ही लोगों को उनके अपनों से छीन लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 61 लोगों के शव मिलने से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं 143 लापता लोगों के परिजन अभी भी अपने नाते-रिश्तेदारों की खोज-खबर में जुटे हुए हैं। भले ही चमोली में आई इस आपदा को दस दिन से ज्यादा का समय बीत गया हो परन्तु परिजनों ने अपने स्वजनों की सकुशल वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। आशा की ऐसी ही एक किरण, नंदप्रयाग (Nandprayag) की रहने वाली शांति देवी ने भी अब तक अपने मन में जगा रखी है, जो बीते सात फरवरी से दिन-रात भगवान से अपने लापता पति की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रही है। भले ही शांति का इंतजार दिन-प्रतिदिन लम्बा होता जा रहा है परन्तु उन्होंने अभी तक पति के सुरक्षित वापसी की आस नहीं छोड़ी है। बता दें कि तपोवन जल विद्युत परियोजना में कार्यरत सत्य प्रसाद पुरोहित भी उन लोगों की सूची में शामिल हैं जो इस आपदा (Disaster) में लापता हो गए हैं। उनकी पत्नी शांति के साथ ही समस्त परिजनों को उम्मीद है कि सत्य प्रसाद जीवित हैं और जल्दी ही घर आएंगे।
यह भी पढ़ें- चमोली आपदा में छीन‌ गया परिवार का इकलौता सहारा, चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

तपोवन जल विद्युत परियोजना का निर्माण करा रही कम्पनी में बतौर पंप ऑपरेटर कार्यरत थे सत्य प्रसाद, आपदा के बाद से हैं लापता:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नंदप्रयाग निवासी सत्य प्रसाद पुरोहित बीते सात फरवरी को चमोली में आई जलप्रलय में लापता हो गए थे और अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। बता दें कि सत्य प्रसाद तपोवन जल विद्युत परियोजना का निर्माण करा रही कम्पनी में बतौर पंप ऑपरेटर कार्यरत थे, आपदा के वक्त भी वह निर्माणाधीन परियोजना में काम कर रहे थे। शांति प्रसाद के लापता होने की खबर मिलने के बाद से जहां उनकी पत्नी शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं उनके तीन मासूम बच्चों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की आंखों से भी अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही है। हर पल पति की सलामती की दुआ कर रही शांति को अभी भी उम्मीद है कि उनके पति जिंदा होंगे और जल्द ही घर वापस आएंगे। बता दें कि सत्य प्रसाद वर्तमान में अपनी पत्नी, पिता और तीन मासूम बच्चों के साथ तपोवन में किराए में रहते हैं। पति के बारे में पूछने पर जहां शांति का गला रूंध आता है वहीं आंखों से अश्रुओं की धारा बहने लगती है। वह केवल इतना ही कह पाती है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अपने बच्चों के पास लौट आएंगे। उनका यह भी कहना है कि पति को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला, जिससे उनकी आर्थिक हालत भी काफी खराब है।

यह भी पढ़ें- चमोली आपदा: हरपाल ने पत्नी के प्रसव पर घर आने की कही थी बात, उससे पहले ही आ गई मौत की खबर

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top