Connect with us
Chamoli News Hindi: A mother was socially boycotted in Chamoli, SDM gave instructions
Image : सांकेतिक फोटो ( Chamoli News Hindi)

UTTARAKHAND NEWS

चमोली

Chamoli News Hindi: चमोली में एक मां का हुआ सामाजिक बहिष्कार SDM ने दिए निर्देश

Chamoli News Hindi    : बेटे पर व्यक्ति की हत्या का लगा आरोप तो गांव ने किया आरोपी की माँ का सामाजिक बहिष्कार, शिकायत के बाद एसडीएम ने दिए निर्देश…

Chamoli News Hindi  : उत्तराखंड के चमोली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक महिला के पुत्र पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है जिसके चलते युवक को पुलिस की हिरासत में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर महिला का गांव वालों ने पूरी तरह से बहिष्कार कर लिया है जिसके चलते महिला को ना तो दुकानों से सामान खरीदने दिया जा रहा है और ना ही सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति है। इस पूरे प्रकरण से परेशान होकर महिला ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: पहाड़ में छाछ बनाते समय करंट लगने से मां-बेटी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के पोखरी के पोगठा गांव की निवासी कमला देवी पत्नी हरीश लाल के बेटे हिमांशु पर बीते 11 नवंबर 2024 को उत्तम लाल पुत्र जसपाल की पीटकर हत्या का आरोप लगा था जिसके चलते हिमांशु अभी जेल में है और यह मामला न्यायालय में विचारधीन है लेकिन इस घटना के बाद से कमला देवी के मोहल्ले के लोगों ने बैठक कर हिमांशु के परिवार का सामाजिक बहिष्कार का प्रस्ताव पास कर ग्राम पंचायत को भेज दिया। महिला का कहना है कि उसके परिवार को जंगल में नहीं जाने दिया जा रहा है इसके साथ ही दुकानों से सामान खरीदने सार्वजनिक स्थान और सार्वजनिक वाहनों में बैठने से भी उन्हें वंचित कर दिया गया है जिससे उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

महिला ने SDM को भेजा पत्र ( Chamoli News Hindi) 

इस बीच बीते 5 जून को पीड़ित महिला ने एसडीएम अबरार अहमद को इस पूरे प्रकरण के बारे मे प्रार्थना पत्र सौंपा जिस पर बीते मंगलवार को तहसील सभागार में ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां पर संविधान के तहत सबको उनके मौलिक अधिकार दिए गए हैं और जीने के अधिकार को भी मौलिक अधिकारों की श्रेणी में रखा गया है इसलिए इसे कोई भी छीन नहीं सकता।

एसडीएम ने ग्रामीणों को सामाजिक बहिष्कार का फैसला वापस लेने के दिए निर्देश ( SDM instructed the villagers to withdraw the decision of social boycott) 

एसडीएम ने कहा कि आरोपी न्यायिक हिरासत में है न्यायालय इस मामले में सजा तय करेगा लेकिन ग्रामीणों को तत्काल कमला देवी के सामाजिक बहिष्कार को वापस लेने और उसे गांव में सारी सुविधा देकर सम्मान से जीने के निर्देश दिए हैं। बैठक में ग्रामीणों ने भी सकारात्मक रुख दिखाया। बैठक में तय किया गया है कि जल्द ही गांव में तहसीलदार की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी जिसमें पीड़ित पक्ष के साथ सभी गांव के लोग मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सभी की मौजूदगी में सामाजिक बहिष्कार को वापस लिया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top