Chamoli News Live : बद्रीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरे पत्थर, महिला की गई जिंदगी…
Chamoli News Live : उत्तराखंड के चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे से एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापिस घर जा रहे हरियाणा के एक परिवार की कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थरों की कुछ इस कदर बौछार हुई की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वही कार में सवार महिला की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।
यह भी पढ़े :देहरादून में भयावह कार हादसा 4 युवकों की चली गई जिंदगी dehradun asharodi car accident
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के फतेहाबाद के निवासी अंकित पुत्र बजरंग लाल अपनी पत्नी 36 वर्षीय शिल्पा और 10 वर्षीय बेटे ख्वाहिश के साथ अपनी कार संख्या HR 22 T 5713 से दर्शन करने के लिए चमोली जिले के बद्रीनाथ आए थे जो बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद आज सोमवार की सुबह वापिस घर के लिए लौट रहे थे । तभी जैसे ही उनकी कार बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास पहुँची तो कार के ऊपर एकाएक पत्थरों की बरसात होने लगी जिसके कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इतना ही नहीं बल्कि कार सवार महिला की जिंदगी चली गई जबकि महिला का पति और बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए।
महिला का पति और बेटा अस्पताल में भर्ती (Chamoli car accident News)
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार में फंसे पुरुष और उसके बच्चे को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जिन्हें उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल भेजा गया है वहीं महिला के शव को कब्जे मे लिया गया है । इस घटना के बाद से मृतका के परिजन सदमे मे है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।