Chamoli: आपदाग्रस्त क्षेत्रों से रविवार मिले 13 और शव, 11 की हुई शिनाख्त, तपोवन में सुरंग (Tapovan Tunnel) से भी पांच शव बरामद..
बीते रविवार को चमोली (Chamoli) में आई जलप्रलय ने अब तक पचास से अधिक लोगों को काल का ग्रास बना लिया है। आपदा के बाद से ही आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य चलाने जा रहे हैं परन्तु अभी भी 153 लोग लापता हैं। हालांकि आज रविवार को बचाव एवं राहत दलों को 13 शव बरामद हुए। इनमें तपोवन सुरंग (Tapovan Tunnel) से पांच, आपदाग्रस्त रैंणी गांव से सर्वाधिक सात एवं रूद्रप्रयाग से एक शव (मानव अंग) बरामद हुआ। तपोवन सुरंग से मिले पांच शवों में से दो की शिनाख्त की जा चुकी है। बता दें कि यह वही सुरंग है जहां 30-35 लोगों के फंसे होने की संभावना शासन-प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा जताई जा रही है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों से आज 13 शव मिलने के साथ ही अब चमोली त्रासदी में मृतकों की संख्या भी बढ़कर 51 पर पहुंच गई है। परंतु अभी तक इनमें से केवल 24 लोगों की ही शिनाख्त हो पाई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, राज्य के उत्तरी जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट
जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमों को रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तक 13 लोगों के शव बरामद हुए हैं। जिनमें से 11 शवों की पहचान टिहरी गढ़वाल निवासी आलम सिंह पुत्र सुन्दर सिंह एवं जितेंद्र धनाई पुत्र मतवार सिंह, देहरादून निवासी अनिल पुत्र भगतू, चमोली निवासी हरपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह, जम्मू-कश्मीर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र देशराज, फरीदाबाद निवासी शेष नाथ पुत्र जय राम, रामपुर कुशीनगर निवासी सूरज ठाकुर पुत्र श्रीनिवास, पंजाब निवासी जुगल किशोर पुत्र राम कुमार, हिमाचल प्रदेश निवासी राकेश कपूर पुत्र रोहन राम तथा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी वेद प्रकाश पुत्र राजेंद्र सिंह और धनुर्धारी पुत्र राम ललित सिंह के रूप में हुई है। गौरतलब है कि चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बीते रविवार से ही राहत एवं बचाव दलों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमों को सुरंग के टी-प्वाइंट तक नहीं पहुंच पाई है परन्तु उनकी कोशिश लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें- चमोली त्रासदी: तपोवन परियोजना में कार्यरत इंजीनियर अभिषेक पंत अभी तक लापता, अप्रेल में थी सगाई