पिछले दिनों लोहाघाट दौरे पर आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट के ग्राम पाटन पाटनी निवासी और वर्तमान में जिलाधिकारी कार्यालय चम्पावत में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत भगवत प्रसाद पाण्डेय की जिस पुस्तक पहाड़ों से निकली पहाड़ों की कहानियाँ पुस्तक का विमोचन रामलीला मैदान लोहाघाट में किया था, उसकी अब ऑनलाइन डिमांड बढ़ने लगी है।अमेज़न एप से लोग किताब को मंगा कर ख़रीद रहे है।साथ ही विश्व पुस्तक मेला नयी दिल्ली में हो रहे मेले में भी पुस्तक की अच्छी बिक्री हो रही है।
भगवत पांडेय ने बताया कि जल्द चम्पावत, लोहाघाट और स्थानीय बाज़ार में भी बिक्री के लिए किताब मिलने लगेगी।
मालूम हो कि भगवत प्रसाद पाण्डेय वर्ष 1987 से हिंदी साहित्य के साथ ही कुमाऊनी बोली में लेखन की हर विधा में रचना कर रहे हैं। उनकी रचनाओं को बाल पत्रिकाओं के अलावा देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में व्यापक स्थान मिलता रहा है। अब तक उनकी शताधिक कहानी, कविताएं, व्यग्य, आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी रुचि बालसाहित्य में अधिक रही है। इसके साथ ही समय समय पर समसामयिक मुद्दों पर लिखने वाले भगवत पाण्डे के कहानी संग्रह में 31 कहानियों का रोचक संग्रह है।
वहीं पुस्तक में कहानियों के सभी चित्र उनके द्वारा स्वयं बनाये गए हैं।इसे ‘न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन, नई दिल्ली’ ने प्रकाशित किया है।उनकी पुस्तक के लिए चम्पावत के ज़िला अधिकारी नवनीत पांडेय,अपर ज़िलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सीडीओ संजय कुमार,उपजिलाधिकारी लोहाघाट रिंकु बिष्ट,ज़िला सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी,राजस्व विभाग से जुड़े हुए अधिकारी कर्मचारियों ,क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों आदि ने शुभकामनाएँ दी हैं।