चम्पावत जिले के पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मड गांव निवासी राजेंद्र सिंह का 10 वर्षीय लाडला पुत्र पंकज सिंह बीते 18 अप्रैल से लापता है। परिजन बेटे की तलाश में परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। अपने सभी नाते-रिश्तेदारों और पंकज के सभी दोस्तों से बात करने तथा बेटे की काफी खोजबीन के बाद भी जब पंकज का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थक-हारकर बीते गुरुवार 25 अप्रैल को पंचेश्वर कोतवाली में बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से बेटे को बरामद करने की गुहार लगाई है। परंतु पुलिस को अभी तक पंकज का कुछ पता नहीं चला है। सोशल मीडिया पर एसपी चम्पावत की ओर से जारी संदेश में लापता पंकज का हुलिया इस प्रकार बताया गया है। दस वर्षीय पंकज दुबले पतले शरीर का है जिसकी लम्बाई 3 फीट है और रंग गोरा है। पंकज नीली शर्ट और काली जीन्स के साथ बादामी रंग की जैकेट तथा पैरों में जुते पहने हुए है।
शेयर करे परिजनों की मदद करे : एसपी चम्पावत के फेसबुक पेज से मिली जानकारी के अनुसार चम्पावत जिले के पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मड गांव निवासी राजेंद्र सिंह का 10 वर्षीय लाडला पुत्र बीते 18 अप्रैल को घर से कहीं चला गया है। जब वह देर शाम तक भी घर नहीं पहुचा तो परिजनो को उसकी चिंता होने लगी। चिंतित परिजनो ने आनन फानन में उसकी खोजबीन शुरू कर दी। परंतु काफी देर तक खोजबीन करने एवं अपने सभी चित-परिचितों से बात करने के बाद भी जब पंकज का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने एक हफ्ते बाद 25 अप्रैल थक-हारकर पंचेश्वर थाने में पंकज के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस को भी जब अभी तक पंकज की कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से परेशान परिजनों के लिए मदद मांगी है। जिस किसी को भी लापता पंकज के बारे में कोई भी सूचना मिलती है, या वह कही भी नजर आता है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे। 10 वर्ष के एक छोटे तथा नासमझ बेटे से उसके परेशान माता पिता को मिलाने में मदद करे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें।