Antara Thakur ISRO YUVIKA: अंतरा ठाकुर ने उत्तीर्ण की इसरो की युविका परीक्षा बढ़ाया प्रदेश का मान
Antara Thakur ISRO YUVIKA: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ओर से युविका परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह परीक्षा एक युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम है जिसके तहत उन स्कूली बच्चों को अवसर दिया जाता है जो अंतरिक्ष एवं विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखते हैं। बता दें कि इसरो की ओर से इस कार्यक्रम के तहत हर वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में कक्षा 9 में पढ़ने वाले बच्चे आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा के माध्यम से पूरे देश से 15 लाख छात्रों में से लगभग 300 – 350 मेधावी छात्रों का चयन किया जाता है। चयनित छात्रों को इसरो की ओर से दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है।जिसका सारा खर्च इसरो वहन करता है। उत्तराखंड के पड़ोसी पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश की एक बेटी ने इसरो की युविका परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता के साथ ही क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले गैहरा गांव की रहने वाली अंतरा ठाकुर की।
यह भी पढ़िए:बधाई: रुद्रपुर के ठाकुर रूद्र को ISRO की ‘युविका’ परीक्षा में मिली सफलता.
जिन्होंने इस युविका परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। बता दें कि वर्तमान में अंतरा शिमला में रहती है ।अंतरा ठाकुर के पिता संतोष ठाकुर एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं तथा माता उर्मिल ठाकुर गृहिणी हैं।अंतरा के पिता संतोष ठाकुर का कहना है कि अंतरा बचपन से ही विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति खासी रुचि रखती है। जिसके चलते अंतरा ने युविका कार्यक्रम के तहत आयोजित परीक्षा में भाग लेकर इसे उत्तीर्ण कर दिखाया। बेटी की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।अंतरा अब उत्तराखंड के देहरादून में इसरो की ओर से आयोजित होने वाली दो सप्ताह के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे एवं विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में जानकारी हासिल करेंगी।