Connect with us
Covid curfew extended till 14th September in Uttarakhand, no entry without RTPCR negative report

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को 14 सितंबर तक बढ़ाया गया बिना RTPCR रिपोर्ट के नो एंट्री

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को 14 सितंबर तक बढ़ाया गया ये बाध्यताए रहेंगी जारी

गौरतलब है कि कोविड कर्फ्यू उत्तराखंड में मंगलवार सुबह छह बजे तक के लिए लागू है। सरकार ने उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा दिया है जी हाँ अब कोविड कर्फ्यू को बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया है। कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलाइन के अनुसार, उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों को आरटीपीसीआर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी वेबवाइट में पंजीकरण सहित होटल बुकिंग से जुड़े कागजात दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। सरकार का कहना ये भी है की अभी कोरोना की तीसरी लहर कैसी होगी इसका कोई बड़ा अन्दाजा तो नहीं लेकिन अभी से पूरी सावधानी बरतनी होंगी।

बता दें कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 15 दिन पूर्व लग चुकी है और यदि वह इसका प्रमाण पत्र दिखाते हैं तो उन्हें , रेलवे स्टेशन, एअरपोर्ट या फिर राज्य की सीमा पर प्रवेश की अनुमति रहेगी, अन्यथा उन्हें 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व एंटीजन जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी। सरकार ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिया है कि कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाया जाए। यदि घर से बाहर बिना मास्क के घूमते पाए जाते हैं, तो उन लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए। उत्तराखंड सरकार ने पिछले हफ्ते की कोविड कर्फ्यू की गाइडलाइन्स को यथावत 14 सितंबर तक के लिए लागू किया है। वैसे राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में काफी गिरावट आ चुकी है, लेकिन सरकार अभी भी कुछ बंदिशें हटाने के पक्ष में बिलकुल नहीं है।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!