उत्तराखण्ड: कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस की ट्रक से हुई भिड़ंत देखते ही देखते उड़े बस के परखच्चे
उत्तराखंड में सड़क हादसों के सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहे है , पर्वतीय क्षेत्रों के साथ साथ मैदानी इलाको में भी सड़क हादसों ने कोहराम मचाया हुआ है। खबर है हरिद्वार से जहाँ दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर तेज गति से हरिद्वार की तरफ जा रहे एक ट्रक ने सामने से कर्मचारियों को लेकर आ रही एक कंपनी की बस को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भयानक थी की बस के परखच्चे उड़ गए , जिससे कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने हादसे में 12 घायल कर्मचारियों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल हादसे का कारण ट्रक का बहुत तेज गति में होना बताया जा रहा है।
बता दे की सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एलईडी बनाने वाली हेलोनिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी की बस करीब 20 कर्मचारियों को रुड़की छोड़ने आ रही थी। बस जैसे ही दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित ब्रह्मपुरी के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई घटना से बस में सवार कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना की वजह से दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कुछ देर तक जाम भी लग गया , और लोगो में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने हादसे की सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस भयानक हादसे में चार कर्मचारियों की हालत गंभीर हो गयी जिन्हे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि आठ कर्मचारियों का सिविल अस्पताल में ही उपचार चल रहा है।
