उत्तराखण्ड में सड़क हादसो ने ऐसा कोहराम मचाया हुआ है, आये दिन न जाने कितने मासूम लोग अपनी जिंदगी गवां बैठते है। जिसमे से अधिकतर हादसों का कारण गाड़ी की तेज रफ्तार होकर अनियंत्रित होना ही पाया जाता है , लोग गाड़ी की तेज रफ्तार में अपनी जिंदगी की रफ्तार ही खो बैठते है। ऐसी ही अभी एक खबर आयी है उत्तराखंड के चम्पावत जिले के देवीधुरा से जहाँ एक कार सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस भयाभव हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हयात सिंह पुत्र बहादुर सिंह कार लेकर देवीधुरा से पखोटी अपने घर की तरफ जा रहे थे और अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से दूसरे सड़क पर जा गिरी। जिसमे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को हयात सिंह पुत्र बहादुर सिंह ग्राम पखोटी कार संख्या UK 04 K 1539 से अपने घर वापस लौट रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार पलट के एक सड़क से दूसरे सड़क पर जा गिरी। बताते चले की हयात सिंह पीडब्ल्यूडी में गैंग मेट की नौकरी करते थे। वह शाम के समय अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे, लेकिन घर से महज दो किलोमीटर पहले ही कार हादसे में उनकी मौत हो गई। इस पुरे हादसे का कारण कार का अनियंत्रित होना ही बताया जा रहा है।