उत्तराखण्ड : देहरादून में छात्रा से की गई अभद्रता, चलती सिटी बस से दिया गया धक्का
देहरादून जिसको उत्तराखण्ड के एजूकेशन हब के रूप में जाना जाता है और प्रदेश के सभी जिलों से माता पिता अपने बच्चों को दून उच्च शिक्षा के लिए भेजते हैं। लेकिन राजधानी दून में ही लड़कियां सुरक्षित नहीं है यहां तक की चलती बस में भी अभद्रता का शिकार हो रही है। जी हाँ ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है देहरादून के डोईवाला से, जहां देहरादून-रानीपोखरी के बीच संचालित एक सिटी बस के चालक और परिचालक ने डोईवाला कॉलेज की एक छात्रा से अभद्रता की, इतना ही नहीं चलती सारी हदें पार करते हुए छात्रा को बस से धक्का भी दे दिया, जिससे छात्रा को चोटें भी आई है। छात्रा ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी और पुलिस से कर उनसे जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहीं बस के चालक-परिचालक का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है यदि आरोप सही पाए गए तो चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के डोईवाला महाविद्यालय की एक छात्रा शुक्रवार सुबह 10 बजे सीटी बस से महाविद्यालय को जा रही थी। छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार पहले तो बस के चालक-परिचालक ने उसके साथ बदसुलूकी की और फिर भानियावाला के पास धक्का देकर बस से नीचे गिरा दिया। जिससे उसे चोटें आई है। वहीं पुलिस द्वारा बस के चालक-परिचालक से पूछताछ करने पर उन्होंने सभी आरोपों को नकारते हुए एक नई कहानी गढ़ दी। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि छात्रा उतरते समय मोबाइल पर बात कर रही थी, जिस कारण वह स्वयं गिर गई। अभद्रता की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। बहरहाल सच क्या है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा परंतु महाविद्यालय छात्रसंघ की ये बात छात्रा के सच बोलने की ओर इशारा करती है। उनका कहना है कि कुछ सिटी बस के चालक-परिचालक महाविद्यालय की छात्राओं के साथ अभद्रता और टिप्पणी करते हैं। इसकी शिकायत यूनियन को भी दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।