Dehradun cyber fraud News : पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर बन रिटायर्ड कर्मचारियों से 4 लाख रुपये की साइबर ठगी, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज..
Dehradun cyber fraud News: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर का झांसा देकर साइबर ठगो ने वरिष्ठ नागरिक से करीब चार लाख रुपए की ठगी की है। जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस प्रशासन को देते हुए मामला दर्ज करवाया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के पटेलनगर के चन्द्र परिसर सेवला कलां के निवासी अजीत सिंह अहलूवालिया बीते 11 अप्रैल को माजरा स्थित पोस्ट ऑफिस में नेट बैंकिंग का पासवर्ड रिसेट करवाने के लिए गए थे इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर से संपर्क करने की सलाह दी। कर्मचारियों की सलाह पर उन्होंने कस्टमर केयर को कॉल की और नंबर व्यस्त आने के कुछ समय बाद उनके पास एक कॉल आई जिसमें कॉलर ने खुद को पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर का कर्मचारी बताते हुए नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट करने के बहाने उनसे ओटीपी प्राप्त की। इस दौरान पीड़ित के नाम पर दो अलग-अलग खातों में कुल 10 लाख रुपए की FD तोड़ दी गई इतना ही नहीं बल्कि यह रकम उनके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर हुई जिसमें 3,99,998 रुपए तुरंत कुछ बैंकों के खातों में ट्रांसफर किए गए जिस पर पीड़ित ने अपना खाता फ्रिज करवाते हुए पुलिस प्रशासन को इस पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है वहीं पुलिस द्वारा आरोपी की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।