प्रॉमिस डे पर देहरादून में स्कूली छात्राओं में हुआ गैंगवार, कौतहुल बने माहौल का वीडियो वायरल
हमारे समाज में कभी न कभी ऐसी खबर जरूर आती है , जो सभी के बीच कौतहुल का कारण बन जाती है, और इस बार कौतहुल का कारण बना वैलेंटाइन वीक का प्रॉमिस डे। आपने लड़को की गैंग के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन देहरादून में तो सड़क पर लड़कियों की ही गैंग आ गयी जिसमे दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी । दरसअल देहरादून में प्रॉमिस डे पर एक ही क्लास की दो छात्राओं के बीच एक लड़के से दोस्ती को लेकर सड़क पर जमकर मारपीट की गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की बाहर से लड़कियां बुलाकर सड़क पर मारपीट पर उतर गईं। जनाब मामला यही शांत नहीं हुआ पुलिस की दो महिला कांस्टेबल भी मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें काफी मसक्त के बाद भी छुड़ा नहीं पायीं। इस कौतहुल के माहौल से लोग ट्रैफिक में काफी देर फसे रहे।
बता दे की यह घटना पटेल नगर थाना इलाके में सोमवार को सहारनपुर रोड पर लालपुल के पास हुई।लालपुल स्थित स्कूल के बाहर सोमवार को बीच सड़क पर छात्राओं में ‘गैंगवार’ हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद बाहर निकल कर लड़का एक लड़की का हाथ पकड़कर चल रहा था। दूसरी छात्रा को यह इतना खला की दोनों एक दूसरे पर झपट पड़ीं। स्कूली बच्चों के बीच ऐसी खतरनाक मारपीट देखकर लोग हैरान रह गए। इस भिड़ंत में छात्राओं के मुंह से खून भी आ गया, लेकिन बीच सड़क पर झगड़ती लड़कियां रुकी नहीं। लड़ाई के बीच में ही लड़कियों की अपनी गैंग पहुंच गयी और फिर मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की महिला कांस्टेबल को बुलाना पड़ा। इस गैंग को महिला कांस्टेबल भी नहीं छुड़ा पाई और काफी देर मारपीट के बाद लड़कियां एक एककर मौके से भाग गईं।
