Tej Singh Missing Champawat: चंपावत के तेज सिंह सामंत दिल्ली बरेली पैसेंजर ट्रेन से सफर के दौरान हुए प्लेटफार्म लापता कहीं दिखें तो जरूर सूचित करें
Tej Singh Missing Champawat: चंपावत जिले से गुमशुदगी की एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर भंडार बोरा चंपावत निवासी एक व्यक्ति अपने पिता को दिल्ली इलाज के लिए ले जा रहे थे लेकिन इसी बीच वे अचानक गुमशुदा हो गए इसके बाद से परिजन बेहद परेशान चल रहे हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत के भंडार गांव निवासी रामसिंह सामंत अपने पिता तेज सिंह को दिनांक 14 अक्टूबर को दिल्ली- बरेली पैसेंजर ट्रेन द्वारा बरेली से दिल्ली इलाज कराने के लिए ले जा रहे थे। दिनांक 15 अक्टूबर को रात में करीब 1:40 मिनट पर जब ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उनके पिताजी प्लेटफार्म पर उतरकर टहलने लगे कुछ समय पश्चात ट्रेन गाजियाबाद से चल दी और उनके पिताजी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। उनके पिताजी मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे जिन्हे रामसिंह और उनके परिजनों द्वारा आसपास के रेलवे स्टेशनों पर काफी तलाश की गई परंतु उनका कुछ भी पता नहीं चला।
इस घटना के बाद रामसिंह ने मुरादाबाद मंडल रेलवे और मुरादाबाद रोडवेज चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके अनुसार उनके पिता की उम्र 65 वर्ष रंग सांवला एकहरा कमजोर शरीर तथा लाल रंग की कमीज हरे रंग की जैकेट लोअर तथा पैरों में हरे रंग की हवाई चप्पल पहने हैं। यदि किसी को भी वह कहीं भी नजर आते हैं तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करने की कृपा करें सूचित करने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।