Dehradun Neo Metro News: देहरादून में नियो मेट्रो को लेकर राज्य सरकार की मंजूरी के बाद अब केंद्र सरकार की मंजूरी जल्द मिलने के आसार
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो रेल चलाने के लिए वर्ष 2017 में योजना बनाई गई थी । बता दें कि देहरादून में मेट्रो रेल चलाने को लेकर उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन भी बनाया गया। उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मेट्रो रेल की डीपीआर तैयार करने के लिए कहा गया।जिसके बाद डीआपी तैयार होने के पश्चात ज्यादा लागत के कारण मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को कैंसिल कर दिया गया। बताते चलें कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को कैंसिल करने के पश्चात दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा बनाई गई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की डीपीआर के आधार पर उत्तराखंड में मेट्रो नियो चलाने के लिए तैयार की गई। उत्तराखंड सरकार द्वारा मेट्रो नियो को मंजूरी मिलने के पश्चात डीपीआर को केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया।(Dehradun Neo Metro News)
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: लोनिवि चीफ ने किया कुमाऊं दौरा, कहा जुलाई तक तैयार हो जाएं रानीबाग पुल
केंद्र सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द मंजूरी मिलने के आसार हैं। उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को नियो प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कम ब्याज पर रकम मुहैया कराई जाएगी। बताते चलें कि नियो मेट्रो प्रोजेक्ट योजना को पूरा करने के लिए कुल लागत का 60 प्रतिशत लोन लिया जाएगा तथा 15 प्रतिशत रुपए केंद्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे, वही 25 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे। मेट्रो नियो प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही मंजूरी मिलने के आसार हैं। इसके साथ ही मेट्रो नियो पीपीपी मोड में नहीं चलाई जाएगी बल्कि इसका संचालन पूरी तरह से उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा किया जाएगा।