Bobby Panwar news: युवाओं में दौड़ी खुशी की लहर, फूल मालाओं से हुआ बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं का स्वागत…
9 फरवरी का वह दिन तो आपको याद ही होगा, जब बॉबी पंवार की एक पुकार पर देहरादून की सड़कों पर युवाओं का हूजूम उमड़ पड़ा था। परंतु इसके बाद जो उपद्रव, लाठीचार्ज और पथराव देहरादून के घंटाघर क्षेत्र में हुआ उसकी कल्पना शायद ही कभी किसी ने की होगी। आनन फानन में देहरादून पुलिस ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित 13 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया। इन युवाओं पर 11 धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए। जिसके बाद से युवा लगातार बॉबी पवार सहित इन युवाओं की रिहाई की मांग कर रहे थे। लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार ये सभी बुधवार को जेल की सलाखों से बाहर आ गए हैं। इस दौरान जहां युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला वहीं अपने नेता बॉबी पंवार सहित सभी 13 लोगों का भी युवाओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
(Bobby Panwar news) यह भी पढ़ें- Boby panwar youth protest: उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पवार समेत सभी युवाओं को मिली जमानत
इस दौरान मीडिया से बातचीत में बॉबी पंवार ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। बेरोजगार संघ कोर कमेटी की बैठक के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए सबसे पहले वह प्रशासन को पत्र लिखकर आंदोलन के लिए एक स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे। आपको बता दें कि बुधवार को देहरादून में सीजेएम लक्ष्मण सिंह की अदालत ने बॉबी पंवार सहित सभी 13 युवाओं को सशर्त जमानत दे दी है। इस दौरान कोर्ट द्वारा उन्हें धारा 144 का पूर्णतः पालन करने एवं बिना अनुमति धरना प्रदर्शन से दूर रहने के साथ ही किसी भी प्रकार के उपद्रव में शामिल ना होने की हिदायत दी गई है।
(Bobby Panwar news)