ISBT Sahastradhara Electric Bus: स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून से शहद धारा के बीच दौड़ेगी पांच और नई इलेक्ट्रॉनिक बसे
देहरादून वासियों के लिए एक अच्छे खबर सामने आ रही है। जी हां स्मार्ट सिटी के तहत अब आईएसबीटी देहरादून से सहस्त्रधारा के बीच 5 और इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन किया जाएगा इसके साथ ही 4 स्मार्ट टॉयलेट की भी शुरुआत की गई है।बता दे कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पांच नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 27 में से पांच परियोजनाओं को पूरा कर दिया गया है। बाकी की परियोजनाओं पर भी काम तेजी से चल रहा है।बताते चले कि बसें देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड और ईबे ट्रास कंपनी के बीच अनुबंधन के अंतर्गत संचालित होगी। (ISBT Sahastradhara Electric Bus)
यह भी पढिए:उत्तराखण्ड से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त, हावड़ा एक्सप्रेस पर भी पड़ा असर, देखें टाइम टेबल
21 किमी के रूट पर बस 35 जगह पर रुकेगी। इन बसो मे न्यूनतम किराया 10 रुपए तक है।आईएसबीटी से लेकर सेलाकुई, रायपुर और एयरपोर्ट रूट पर संचालित होने वाली 15 बसों के माध्यम से अभी तक लगभग 98474 यात्रियों को सुविधा मिल चुकी है। स्मार्ट सिटी परियोजना में स्वीकृत एक करोड़ 81 लाख रुपये के अंतर्गत शहर में अभी तक सात स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण किया गया है। इनमें से तीन टॉयलेट पहले ही जन सुविधा को देखते हुए शुरू किए जा चुके है।स्मार्ट टॉयलेट में महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगों के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। बता दें कि इनमें स्वचालित सफाई व्यवस्था जैसे फ्लशिंग, कांटेक्टलेस हैंड वॉशिंग, हैंड ड्रायर, सोप डिस्पेंसर के साथ ही महिलाओं के लिए विशेष रूप से सेनेटरी वेंडिंग व डिस्पोजेबल मशीन भी लगाई गई है।इसके साथ ही टॉयलेट के लिए सुविधा शुल्क पांच रुपये निर्धारित किया गया है
यह भी पढिए:उत्तराखण्ड रोडवेज: चालक परिचालकों की भर्ती पर रोक, आवेदन करने से पहले पढ़ लें खबर