Dehradun Route Divert news: रविवार को बकरीद को देखते हुए जारी किया गया देहरादून ट्रैफिक रूट प्लान डायवर्ट,घर से निकलने से पहले जरूर देखें
देहरादून आने तथा जाने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से 10 जुलाई के लिए ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया गया है। जी हां यदि आप भी बकरीद के दिन कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ट्रैफिक प्लान देख कर भी घर से निकले ।बता दें कि बकरीद को लेकर पूरे जिले की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। वही सुरक्षा को देखत हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। बताते चले कि रविवार को बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। जिसके चलते देहरादून शहर में बड़े वाहनों की ऐट्री बंद होगी। इसके साथ ही शहर के अंदर स्थित मस्जिद के सभी रास्तों को कल डायवर्ट किया जाएगा।पुलिस द्वारा सुबह 7 बजे से नमाज अदा होने तक यातायात व्यवस्था को डायवर्ट करने का प्लान भी तैयार कर लिया गया है।(Dehradun Route Divert news)
यह भी पढ़िए:नैनीताल में 10 जुलाई को दोपहिया वाहनों को नो एंट्री
पुलिस द्वारा डायवर्ट किया गया प्लान कुछ इस प्रकार से है।
•घंण्टाघर से कोई भी वाहन चकराता रोड की ओर नहीं जाएगा।
• दर्शनलाल चौक से कैंट और बल्लुपूर जाने वाले वाहन घंण्टाघर से राजपुर रोड की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
• किशननगर चौक से शहर की ओर आने वाले वाहनो कैंट कौलागढ़ से दिलाराम और बल्लूपुर चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
• बल्लूपुर के पास बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले वाहन कैंट या बल्लीवाला चौक की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
•इसके साथ ही सहारनपुर तथा दिल्ली मार्ग की ओर से आने वाले वाहनो चन्द्रमणी मोड से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा। जहां से वाहन जीएमएस रोड शिमला बाईपास की ओर से आईएसबीटी की ओर संचालित होगा।
•आईएसबीटी से सहारनपुर तथा दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले वाहनो को टर्नर रोड से थाना क्लेमेनटाउन होते हुए सुभाषनगर से दिल्ली तथा सहारनपुर की ओर भेज दिया जाएगा।