देहरादून डीबीएस पीजी महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक समापन कार्यक्रम :- डीबीएस पीजी महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का आज सातवा दिन था | प्रातः काल से ही आज सभी स्वयंसेवकों के मन में अत्यंत उत्साह और जोश था | हमारे अंतिम दिवस पर समापन कार्यक्रम के लिए होने वाली सभी गतिविधियों में सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | हमारे अंतिम दिवस के कार्यक्रम को और विशेष बनाने जो मुख्य अतिथि आज हम सभी के समक्ष आए थे उनको किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है| आज के हमारे मुख्य अतिथि श्री उनियाल गामा जी थे |वर्तमान में जो महापौर नगर निगम देहरादून के दायित्व से कार्यरत है
सर्वप्रथम हमारे कार्यक्रम की शुरुआत हमारे आज के मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी, हमारे डीबीएस पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवानी पटनायक तथा डॉ आराधना शर्मा के द्वारा दीप ज्योति प्रज्वलन के साथ प्रारंभ की गई |साथ-साथ हमारे स्वयंसेवक ईशा, आकांक्षा ,और नेहा ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाया | तत्पश्चात हमारे स्वयंसेवक अमीषा भंडारी, शीतल चौहान ,जोया अंजुम ,प्रिया पुरोहित, आदि ने स्वागत गीत गाकर हमारे मुख्य अतिथि का स्वागत और अभिनंदन किया | तत्पश्चात हमारे डीबीएस पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने हमारे आज के मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी को तुलसी का पौधा देकर उनका हमारे साथ दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम समापन में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया, तत्पश्चात हमारे प्राचार्य महोदय ने हमारे मुख्य अतिथि को धन्यवाद करते हुए उनके लिए दो शब्द कहे | राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आयोजित की गई सभी गतिविधियों का का वर्णन यूनिट 20 की कमांडर देवांशी ने किया कार्यक्रम कि इसी श्रृंखला में में आज हमारे स्वयं सेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, तथा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया |
हमारे आज के कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुतियां देने वाले स्वयंसेवक ईशा ,आकांक्षा, नेहा ,सृष्टि ,मेघा ,सोनम, शीतल ,ऋषिका, शिवानी तनु, आदि थे |तत्पश्चात अब हमारे कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाने के लिए हमारे मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी मंच पर आए और उन्होंने सभी को धन्यवाद करते हुए और हमारे संपूर्ण सात दिवसीय विशेष शिविर मैं होने वाली गतिविधियों की सराहना करते हुए हमें अपने आशीर्वचन प्रदान किए और अंत में हमारी राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवानी पटनायक ने हमारे आज के मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद कहा तथा साथ ही डीबीएस पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय कार्यालय ऑफिस के सभी सदस्य , सभी शिक्षकगण, मीडिया, और साथ ही सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिए धन्यवाद कहां | और अंत में इसी के साथ जन गण मन के द्वारा हमारे आज के सात दिवसीय विशेष शिविर का संपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक समाप्त हुआ | आज के कार्यक्रम का संपूर्ण मंच संचालन यूनिट 19 केएनएसएस कमांडर सिमरन दिवाकर ने किया |