Connect with us
Dehradun News Today: When family members refused to give bicycle to daughter, they embraced death by hanging

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड : परिजनों ने बेटी को साइकिल देने से मना किया तो फंदे से झूल मौत को लगाया गले

Dehradun News Today: साइकिल की जिद की वजह से 23 वर्षीय युवती झूल गई फंदे से परिजनों में मचा कोहराम

आजकल माता पिता यदि बच्चों की जिद को पूरा नहीं करते तो बच्चे अपनी ज़िद को पूरी करवाने के लिए ऐसा कदम उठा लेते हैं जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है। ऐसी ही ज़िद पूरी न होने के चक्कर मे एक युवती ने ऐसा कदम उठाया की उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । जी हां हम बात कर रहे हैं देहरादून के रायपुर निवासी 23 वर्षीय युवती वंदना की जिसने अपनी जिद ना पूरी होने पर गुस्से में आकर  ऐसा कदम उठाया की अपनी जान  तो गवाई ही साथ ही अपने परिवार को भी दुखी कर गई । राज्य के देहरादून जिले के रायपुर थाना क्षेत्र मे मां बाप से साइकिल दिलाने की ज़िद पूरी ना होने पर  युवती ने खुद को फांसी से लटका दिया।(Dehradun News Today)

बता दे कि देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के कृष्ण एनक्लेव मयूर विहार में  वंदना उर्फ रीना ने अपनी मां से साइकिल दिलाने की जिद कर रही थी लेकिन मां ने वंदना को साइकिल दिलाने से मना कर दिया जिस पर युवती ने गुस्से में आकर कमरे में स्वयं को बंद कर लिया तथा चादर से पंखे पर लटक कर खुद को फांसी लगा ली। युवती के इस कदम से घर वाले सदमे में है। उन्हें क्या पता था कि उनकी बेटी गुस्से में आकर यह कदम उठा लेगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बताते चलें कि मृतका के पास से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top