पाकेटमनी दान (donate) देकर पीहू ने किया सराहनीय काम, लोगों के लिए बनी प्रेरणास्रोत..
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देश की जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है। जहां डाक्टर, नर्स, पुलिसकर्मियों सहित अतिआवश्यक सेवा में लगे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर भी कोरोना वारियर्स के रूप में अपना कर्त्तव्य निभा रहे हैं। वहीं तमाम समर्थवान लोग सरकार को आर्थिक मदद देकर (donate) कोरोना वायरस के कारण डगमगाती अर्थव्यवस्था को बचाने में लगे हैं। इतना ही नहीं देश के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है कि वह इस मुश्किल घड़ी में देश के लिए अपना योगदान दे सकें। आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही छोटी बच्ची से रूबरू करा रहे हैं जिसके सराहनीय कार्य की प्रशंसा खुद एसपी ने की है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के देहरादून निवासी छः वर्षीय पीहू चौधरी की, जिसने अपनी पाकेट मनी में से बचाए हुए दस हजार रुपए ट्रैफिक पुलिस के एसपी प्रकाश चन्द्र को सौंपे हैं।
यह भी पढ़ें:- निकिता कौल ढौंडियाल ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए पुलिस के जवानों को दिए 1000 सुरक्षा किट
पीहू ने ट्रैफिक पुलिस के एसपी को सौंपी (donate) पाकेट मनी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के देहरादून जिले के कश्मीरी कॉलोनी निवासी छः वर्षीय पीहू चौधरी ने कोरोना महामारी के खिलाफ हो रही देश की जंग में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। पीहू ने अपने पाकेट मनी मेंं जमा दस हजार रुपए ट्रैफिक पुलिस के एसपी प्रकाश चन्द्र को सौंपकर (donate) न सिर्फ इस मुश्किल वक्त में देश के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है बल्कि इस छोटी सी बच्ची का यह सराहनीय प्रयास अन्य लोगों को भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार देश को सहयोग करने के लिए प्रेरित भी करेगा। बता दें कि पीहू के पिता नितिन उत्तराखण्ड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। क्षेत्रवासियों ने भी पीहू के इस कदम की जमकर सराहना की है।
यह भी पढ़ें- पहाड़ की तनुजा को बधाई..UKPSC परीक्षा में पाई कामयाबी, भूगोल की असिस्टेंट प्रोफेसर बनीं