राजस्थान के रेगिस्तान वाले इलाकों में पाया जाने वाला दो मुंह वाला कोबरा प्रजाति सांप ( Cobra Snake) दिखा देहरादून की एक कंपनी में
वैसे तो उत्तराखंड में भी सापों की बहुत सारी प्रजातियाँ हैं। लेकिन देहरादून के विकासनगर के कालसी इलाके में दो मुंह वाला सांप देखकर हर कोई अचंभा रह गया। बता दें कि गुरुवार को लांघा रोड स्थित एक मार्बल की दुकान में सांप घुस गया था। इसकी सूचना तुरंत वन प्रभाग को दी गई। चौहरपुर रेंज अंतर्गत लांघा रोड पर दो मुंह वाले दुर्लभ प्रजाति का कोबरा सांप(Cobra Snake) मिलने से वन विभाग टीम भी हैरान रह गई। वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप को पकड़ कर मालसी डियर पार्क में छोड़ दिया है। इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेसक्यू के बाद पकड़ लिया। जिसे पकड़ कर मालसी डियर पार्क देहरादून में छोड़ दिया गया है। जांच में पाया कि सांप दो मुंह वाले दुर्लभ प्रजाति का है। यह अक्सर राजस्थान के रेगिस्तान में पाया जाता है।
जानकारी के अनुसार कालसी वन प्रभाग की टीम ने लांघा रोड स्थित एक फैक्ट्री से दो मुंह का कोबरा सांप बरामद किया है। गुरुवार को ला स्टोन कंपनी में सांप दिखते ही जहां हंगामा हो गया वही तुरंत सूचना पर रेंजर एडी सिद्दीकी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ लिया गया। कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज की टीम ने लांघा रोड स्थित एक फैक्ट्री से दो मुंह का कोबरा सांप पकड़ा है। दुर्लभ स्पिटाक्ल्ड प्रजाति के कोबरा को देखकर सभी आश्चर्य में पड़ गए। टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन प्रभाग के रेंजर एडी सिद्दीकी ने कहा कि 35 साल की नौकरी में उन्होंने स्वयं पहली बार दो मुंह वाला कोबरा सांप देखा है।