Delhi Dehradun Highway News: दिल्ली देहरादून और सहारनपुर के बीच का सफर होगा बेहद शुभम और आसान 150 किलोमीटर लंबा एनएच हुआ पास
दिल्ली से देहरादून का सफर अब बेहद आसान हो जाएगा। जी हां अब दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र 2 घंटे का रह जाएगा। बता दें कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच-9 से यूपी बार्डर तक दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी के पहले चरण के निर्माण कार्य हेतु सभी प्रकार की स्वीकृति मिलने के बाद से अब मिट्टी की जांच का काम शुरू कर दिया है। अब धीरे धीरे निर्माण कार्य के रफ्तार पकड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि एनएचएआई द्वारा ढाई साल में इस कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस हाईवे के बनने से अब दिल्ली से सहारनपुर तथा देहरादून का सफर बेहद आसान हो जाएगा। पहले जहां जाम लगने से दिल्ली से देहरादून आने में 6 से 7 घंटे का समय लगता था वही अब इस राजमार्ग के बनने से मात्र 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।(Delhi Dehradun Highway News)
यह भी पढ़िए: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे गुजरेगा 31 गांवों से होकर, प्रदेश की इकोनॉमी में आएगा उछाल
इसके साथ ही खजूरी पुश्ता रोड तथा वजीराबाद रोड पर वाहनों का दबाव कम होने के कारण सड़कों पर जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 150 किलोमीटर लंबा होगा। दिल्ली से देहरादून तक बनने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 6.8 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड होगा। राजमार्ग के निर्माण कार्य शुरू होने से पहले लगभग साढे पांच हजार पेड़ को काटने का फारेस्ट क्लीयरेंस मिल चुका है। वही निर्माणकार्य शुरू कराने के लिए कई जगह मिट्टी की जांच का भी काम चल रहा है। जांच के पूरी होते ही निर्माण कार्य गति पकड़ने के आसार है।