Dr. Chetna Chauhan alarm ghadi: अलार्म घड़ी के लिए अभिनेत्री डॉ.चेतना चौहान को एआईएफएफ की ओर से मिला बेस्ट सहायक अभिनेत्री का अवार्ड…..
Dr. Chetna Chauhan best supporting actress award for short film alarm ghadi: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र में तो अपना करियर बना ही रही है लेकिन इसके साथ ही प्रदेश की कई सारी काबिल बेटियों ने बॉलीवुड की कई फिल्मों समेत अन्य शॉर्ट फिल्मों में भी दर्शकों का दिल जीतते हुए विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए हैं। इसी बीच राजधानी देहरादून की रहने वाली डॉक्टर चेतना चौहान को शॉर्ट फिल्म अलार्म घड़ी मे शानदार प्रदर्शन करने के लिए एआईएफएफ की ओर से बेस्ट सहायक अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।
यह भी पढ़े :Piyush Purohit Nano creator award: चमोली के पीयूष पुरोहित को मिला नैनो क्रिएटर अवार्ड
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में डॉक्टर चेतना चौहान ने बताया कि वो वर्तमान में एन मैरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है जिन्हें बीते दिनों अहमदाबाद में हुए अहमदाबाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ) मे वर्ष 2025 मे उत्तराखंड की शॉर्ट फिल्म अलार्म घड़ी मे अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने के लिए बेस्ट सहायक अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया है। दरअसल वर्ष 2024 में बनी शॉर्ट फिल्म अलार्म घड़ी उत्तराखंड की आपदा पर आधारित है जिसकी कहानी एक ऐसे बच्चों के जीवन से परिचित कराती है जिसके माता-पिता की आपदा में मौत हो जाती है और उस पर दादी की जिम्मेदारी आ जाती है। इस फिल्म की कहानी न सिर्फ लोगों के दिलों को छू लेने वाली है बल्कि फिल्म की कहानी कई दर्शकों को गहराई से जोड़ती है जिसमें दिखाया गया है कि ग्रामीण परिवेश में युवा पीढ़ी को किस तरह से चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी है डॉक्टर चेतना चौहान
बताते चले अलार्म घड़ी फिल्म का चयन दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए हो चुका है इसके साथ ही नेशनल स्टूडेंट फिल्म महोत्सव में इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी समेत कई अवार्ड मिल चुके हैं। डॉक्टर चेतना चौहान अलार्म घड़ी के अलावा कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी है। अलार्म घड़ी शॉर्ट फिल्म की प्रोड्यूसर दीपा धामी है व डायरेक्टर शुभम शर्मा है जबकि लेखक के तौर पर कृतज्ञा कथायत व काव्या कथायत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।