उत्तराखंड में छोटे भाई का जन्मदिन मनाने आए बड़े भाई की नदी में डूबने से मौत
कहते हैं कि होनी को कोई नहीं टाल सकता। और कभी कभी विधाता ऐसे भी खेल दिखाता है जिसे सुनकर भी रूह कांप जाए। ये घटनाएं किसी को भी भावविभोर कर देती है। ऐसी ही एक भावविभोर कर देने वाली घटना की खबर राज्य के रामनगर से आ रही है जहां छोटे भाई का जन्मदिन मनाने आए बड़े भाई की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई। जबकि उसका एक दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गया। नदी में डूबने से गम्भीर रूप से घायल दोस्त को ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर काशीपुर रेफर कर दिया गया है। घायल दोस्त की हालत अभी भी नाजुक बताई गई है।एकाएक हुई इस भयावह घटना से जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का तो घटना की सूचना मिलने के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है दोनों दोस्त मुरादाबाद के चित्र गुप्त इंटर कॉलेज के छात्र हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के हिमगिरि तिराहा हरथला जिला मुरादाबाद निवासी 18 वर्षीय अभिषेक का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह अपने बड़े भाई विवेक कुमार पुत्र राकेश कुमार तथा अन्य 6 साथियों के साथ अपना जन्मदिन मनाने और घूमने के लिए रामनगर के गर्जिया मंदिर आया हुआ था। मंदिर में गर्जिया मां के दर्शन करने के पश्चात वह सभी झूला पुल पर जन्मदिन की सूक्ष्म पार्टी करने लगे। खुले आसमान के नीचे पार्टी करने एवं ऊपर से पड़ती हुई तपती धूप ने उनका मजा किरकिरा कर दिया। जिसके बाद सभी ने तपती गर्मी से राहत पाने के लिए कोसी नदी में नहाने का निश्चय किया और वे सभी नदी में उतरकर नहाने लगे। नहाने के दौरान अभिषेक का बड़ा भाई विवेक और उसका एक साथी तरुण कुमार पुत्र ब्रह्मपाल नदी के गहराई वाली जगह पर पहुंच गए। देखते ही देखते विवेक और तरुण गहरे कुंड में समा गये। दोनों को डूबता देख अभिषेक तथा उसके दोस्त मदद के लिए चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए दोनों को 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक विवेक की सांसें थम चुकी थी। तरूण की सांसें चल तो रही थी परन्तु उसकी भी हालत गंभीर थी। ग्रामीणों की मदद से उसे संयुक्त अस्पताल रामनगर ले जाया गया जहां से उसे काशीपुर रेफर कर दिया गया है।
