हल्द्वानी में सनसनीखेज वारदात : कलयुगी चाचा बना भतीजे का काल, सगे भतीजे को मार दी गोली
हमारे समाज में आये दिन ऐसी कोई न कोई घटना होती ही रहती है , जो ह्रदय को अंदर तक झकझोर कर रख देती है, ऐसी ही एक ह्रदय विदारक घटना हुई है, हल्द्वानी में जहाँ चाचा ने अपने सगे भतीजे को गोली मार दी। हल्द्वानी के कालाढूंगी क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आ रही है, जिसने कालाढूंगी सहित पूरे नैनीताल जिले को हिला कर रख दिया। मामला कालाढूंगी के चांदनी चौक गांव का है, जहां एक कलयुगी चाचा ने अपने सगे भतीजे को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आए परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल भतीजे को जमीन पर पड़े देखा तो उनके होश ही उड़ गए। आनन-फानन में परिजनों ने घायल भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया।
दिल दहला देने वाली यह घटना रविवार देर रात की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी के चांदनीचौक गांव में पारिवारिक विवाद के चलते चाचा ने अपने सगे भतीजे को गोली मार दी। गम्भीर रूप से घायल भतीजे को परिजनों के द्वारा कृष्णा अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। एक ओर जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर आरोपी चाचा को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घरवालों ने उस हादसे के बाद चाचा की जमकर धुनाई कर दी थी। जिससे आरोपी चाचा भी घायल हो गया था। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। इस घटनाक्रम से गांव में दहशत का माहौल है और गांव के हर घर में इस चाचा-भतीजे कांड की ही चर्चा हो रही है।