मशहूर डांसर सपना चौधरी ने हल्द्वानी की शादी में अपने डान्स से मचाया धमाल
बता दें शुक्रवार देर रात को हल्द्वानी के मशहूर व्यापारी एवं सुभाष स्टोन इंडस्ट्री के मालिक सुभाष चंद्र अग्रहरि की बेटी श्वेता गुप्ता की शादी का। जो कल देर रात मध्य प्रदेश के दतिया जिले निवासी और फार्मिंग इंडस्ट्री से जुडे़ नाथूराम के बेटे रोहित गुप्ता के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। सपना के साथ ही साथ ही शादी समारोह में मौजूद बिग बॉस फेम अर्शी खान, म्यूजिकल आर्टिस्ट जय तनेजा और एलिना लिमन समेत वाराणसी के मशहूर तबला वादक अशोक पंडित, वायलिन वादक सुखदेव मिश्रा ने अपनी सुन्दरत प्रस्तुतियों से मौजूद लोगों का मन मोह लिया। जिससे ऐसा कदापि ऐसा नहीं लग रहा था कि यह शादी है बल्कि वहां मौजूद लोग तो यही कह रहे थे कि वह किसी डांस प्रोग्राम में आए हुए हैं। समारोह में मशहूर डांसर के अलावा अन्य कई प्रतिष्ठित व्यापारियों के साथ-साथ तमाम प्रशासनिक एवं राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद थीं। जिन्होंने शादी में शिरकत करके जहां एक ओर मशहूर उद्योगपति की बेटी की शादी में चार चांद लगा दिए , वहीं दूसरी ओर नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद भी दिया।
View this post on Instagram
Today’s another back to back performance in #haldwani #Uttarakhand
#sapnachaudhary #sapnachoudhary