Connect with us

उत्तराखण्ड

मशहूर डांसर सपना चौधरी ने हल्द्वानी की शादी में अपने डान्स से मचाया धमाल

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर राज्य के नैनीताल जिले में पहुंची तो उनके प्रशंसकों के बीच उनको देखने और मिलने की होड़ लग गई। जी हां प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी कल हल्द्वानी में एक शादी में मौजूद थीं। अब शादी का मौका हो और डांस ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। फिर इस शादी में तो मशहूर डांसर खुद मौजूद थीं। सपना ने जैसे ही ब्लेक ब्लैक कलर के ड्रेस में शादी के स्टेज पर आकर अपने ठुमके दिखाने शुरू किए तो उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वो खुद भी सपना के ठुमकों के साथ ताल मिलाने लगे और उनके क‌ई प्रशंसक तो इस पूरे वाकए को विडियो बनाकर अपने मोबाइल में कैद भी करने लगे। सपना ने एक से बढ़कर एक गानों में सुन्दर डांस दिखाकर वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया परन्तु वहां मौजूद अन्य लोगों की वन्स मोर की आवाज थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। उन्होंने तेरी आख्यां का यो काजल’ एवं ‘चाल शराबी तेरी’ जैसे क‌ई सुपरहिट गीतों पर अपने ठुमके दिखाकर लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया।




बता दें शुक्रवार देर रात को हल्द्वानी के मशहूर व्यापारी एवं सुभाष स्टोन इंडस्ट्री के मालिक सुभाष चंद्र अग्रहरि की बेटी श्वेता गुप्ता की शादी का। जो कल देर रात मध्य प्रदेश के दतिया जिले निवासी और फार्मिंग इंडस्ट्री से जुडे़ नाथूराम के बेटे रोहित गुप्ता के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। सपना के साथ ही साथ ही शादी समारोह में मौजूद बिग बॉस फेम अर्शी खान, म्यूजिकल आर्टिस्ट जय तनेजा और एलिना लिमन समेत वाराणसी के मशहूर तबला वादक अशोक पंडित, वायलिन वादक सुखदेव मिश्रा ने अपनी सुन्दरत प्रस्तुतियों से मौजूद लोगों का मन मोह लिया। जिससे ऐसा कदापि ऐसा नहीं लग रहा था कि यह शादी है बल्कि वहां मौजूद लोग तो यही कह रहे थे कि वह किसी डांस प्रोग्राम में आए हुए हैं। समारोह में मशहूर डांसर के अलावा अन्य क‌ई प्रतिष्ठित व्यापारियों के साथ-साथ तमाम प्रशासनिक एवं राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद थीं। जिन्होंने शादी में शिरकत करके जहां एक ओर मशहूर उद्योगपति की बेटी की शादी में चार चांद लगा दिए , वहीं दूसरी ओर नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद भी दिया।

 

View this post on Instagram

 

Today’s another back to back performance in #haldwani #Uttarakhand 😍😍😍 #sapnachaudhary #sapnachoudhary

A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on





More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!