उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में पहुंचे गोविंदा ,ह्रदय से गदगद होकर बोले अगली फिल्म के लिए जरूर आऊंगा
उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाने के लिए बड़े बड़े दिग्गज उद्योगपतियों , क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों की आवाजाही तो लगी रहती है। अब इन खूबसूरत वादियों में पहुचे है सिने अभिनेता गोविंदा लेकिन वो किसी फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं बल्कि अपने किसी निजी कार्यक्रम के तहत तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे है। उन्होंने मां गंगा के दर्शन किए। साथ ही उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। तीर्थनगरी की खूबसूरती और शांत वातावरण ने उन्हें मन्त्र मुग्ध कर दिया , इसी बिच गोविंदा ने पुल के बीचोंबीच पहुंचकर मां गंगा और आसपास के पहाड़ों की खूबसूरती को निहारा। गोविंदा इससे पहले भी कई बार तीर्थनगरी आ चुके है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश इतनी खूबसूरत और आंखों को सुकून देने वाली जगह है कि आने वाले समय में यहां वादियों में फिल्म की शूटिंग का भी विचार बना रहे हैं।
यह भी पढ़े-मुम्बई महाकौथिग में हिलीवुड अभिनेत्री त्विशा भट्ट ने अपनी प्रस्तुति स्व. लोकगायक पप्पू कार्की को की समर्पित
बता दे की बीते सायं सिने अभिनेता गोविंदा अपने निजी कार्यक्रम के तहत तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे। यहाँ मुनिकीरेती स्थित शिवानंद पार्किंग में आकर रुके और शुक्रवार को यहाँ बाजार में घूमते हुए रामझूला पुल पर पहुंचे जहां उन्होंने मां गंगा के दर्शन किए। भोजन के लिए यहां से वो अपने सहयोगियों के साथ चोटीवाला रेस्टोरेंट में गए जहॉ उन्हें देखते ही प्रशंसकों की भीड़ जुट गई।प्रशंसकों को नाराज किये बगैर उन्होंने सभी के साथ सेल्फी खिचवाई । मुनिकीरेती स्थित मशहूर चोटीवाला होटल में बैठकर मक्के की रोटी, सरसों का साग और पनीर टिक्के का स्वाद चखा। मीडिया से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि वह पूजा-पाठ के सिलसिले में हरिद्वार आए थे। जहां गंगा स्नान के बाद ऋषिकेश की बीती यादे उन्हें यहां खींच लाई इतना ही नहीं गोविंदा को तीर्थनगरी इतनी भा गई कि भविष्य में फिल्म की शूटिंग का भी प्लान बना डाला। बेहद खास पल तीर्थनगरी में बिताने के बाद वे हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। करीब दो घंटे ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में बिताने के बाद गोविंदा जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।