Khushi Joshi Jhoda song: बरसात के दिनों की याद दिला रहा है लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी का यह नया झोड़ा चांचरी गीत, देखने को मिली है गायक सूरज प्रकाश के साथ बेहतरीन जुगलबंदी….
अपनी सुमधुर गायकी में उत्तराखंड संगीत जगत को एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत देने वाली लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। यही कारण है कि लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी के हर गीत को जहां दर्शकों का खासा प्यार मिलता रहता है वहीं इनके अधिकांश गीतों में लोग खुद को थिरकने से भी नहीं रोक पाते। उत्तराखण्ड लोकगीत की सर पारम्परिक विधा में पारंगत लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी का एक और खूबसूरत झोड़ा चांचरी गीत ‘धुरा पाताल (दयो की बौछार)’ बीते दिनों रिलीज हो गया है। अपनी इस नई झोड़ा चांचरी में लोकगायिका खुशी जोशी गायक सूरज प्रकाश के साथ जुगलबंदी करते हुए नजर आई है। खुशी की इस नए गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चंद दिनों के भीतर ही जहां इसे 84 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं अधिकांश लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है।
(Khushi Joshi Jhoda song) यह भी पढ़ें- Khushi Joshi New Song: लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी का नया गीत रिलीज
बता दें कि लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी और गायक सूरज प्रकाश की बेहतरीन जुगलबंदी में एक खूबसूरत झोड़ा चांचरी गीत ‘धुरा पाताल (दयो की बौछार)’ हिमाल कैसेट्स यूट्यब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। बरसात के दिनों की यादें ताजा करती इस कुमाऊंनी झोड़ा चांचरी गीत को जहां गायक सूरज प्रकाश द्वारा खुद ही अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया गया है वहीं गायक गोविंद दिगारी का सुमधुर संगीत गीत की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है। गीत की शूटिंग हल्द्वानी के वैदेही स्टूडियो में की गई है। एडिटिंग का कार्य विक्की मिरौला जबकि निर्माता एवं निर्देशक की भूमिका चंदन सिंह भैसोड़ा द्वारा निभाई गई है।
(Khushi Joshi Jhoda song)