Connect with us
Uttarakhand: Folk singer Khushi Joshi Digari's new song Shiv Bhola Bhandari Bhajan released.

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

Khushi Joshi New Song: लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी का नया गीत रिलीज

Khushi Joshi New Song: शिवरात्रि के अवसर पर रिलीज हुआ लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी का सुमधुर शिव भजन, गोविंद दिगारी के संगीत ने लगाए चार चांद….

महाशिवरात्रि का पावन पर्व आज उत्तराखंड सहित पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जगह जगह जहां शिवालयों, नदी घाटों में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है वहीं जगह जगह भोले बाबा के भजन भी गूंज रहे हैं। बात शिव शंभू कैलाशपति के भजनों की हों रही है तो भोले बाबा के भक्तों के लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी एक नया शिव भजन लेकर आई है। जी हां… अपनी सुमधुर गायकी, सुपरहिट गीतों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी का नया शिव भजन ‘शिव भोला भंडारी’ बीते रोज उनके आफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है।
(Khushi Joshi New Song)
यह भी पढ़ें- विडियो: युवा गायिका ममता पवांर और शिवानी नेगी की गायिकी लाई है बेहद खूबसूरत पहाड़ी शिव भजन

बता दें कि इस न‌ए भजन में गोविंद दिगारी का सुमधुर संगीत ज़हां चार चांद लगा रहा है वहीं खुशी जोशी दिगारी की मधुर आवाज भी लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित कर रही है। बताते चलें कि शिवरात्रि के अवसर पर रिलीज हुए लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी के इस नए गीत को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज एक दिन के भीतर जहां इसे 18 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं वहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गीत को लोगों द्वारा जमकर शेयर किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोग इस भजन पर स्टेटस, रील्स, शाट्स आदि बनाकर एक दूसरे को शिवरात्रि की बधाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
(Khushi Joshi New Song)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : सुप्रसिद्ध लोकगायिका संगीता ढोढियाल का पहाड़ी भोले भजन रिलीज होते ही छा गया

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!